Advertisment

शाहीन अफरीदी की खतरनाक यॉर्कर पर अफगानिस्तान का बल्लेबाज घायल, पाकिस्तानी पेसर बना भारत के लिए बड़ा 'खतरा'

शाहीन अफरीदी ने 19 अक्टूबर को अफगानिस्तान के खिलाफ अभ्यास मैच में घातक गेंदबाजी करते हुए दो विकेट हासिल किए।

author-image
Justin Joseph
New Update
शाहीन अफरीदी की खतरनाक यॉर्कर पर अफगानिस्तान का बल्लेबाज घायल, पाकिस्तानी पेसर बना भारत के लिए बड़ा 'खतरा'

शाहिन अफरीदी ने चोट से उबरने के बाद 20-20 वर्ल्ड कप 2022 में बेहतरीन वापसी की है। उन्होंने 19 अक्टूबर को अफगानिस्तान के खिलाफ अभ्यास मैच में घातक गेंदबाजी करते हुए दो विकेट चटकाए। अपनी इस गेंदबाजी से शाहीन ने भारतीय टीम को दिखाना चाहा है कि वह एक बार फिर से चुनौती पेश करने वाले हैं।

Advertisment

बाएं हाथ के गेंदबाज ने मंगलवार को इंग्लैंड के खिलाफ भी अभ्यास मैच खेला और दो ओवर में सिर्फ 7 रन दिए। वहीं अफगानिस्तान के खिलाफ उन्होंने अपनी यॉर्कर से बल्लेबाजों को डराया। उन्होंने चार ओवर में 29 रन देकर 2 विकेट हासिल किए।

मुकाबला बारिश के कारण पूरा नहीं हो सका और रद्द कर दिया गया। हालांकि, मैच रद्द होने से पहले पाकिस्तान ने टॉस जीतकर अफगानिस्तान को पहले बल्लेबाजी करने को कहा। रहमानुल्लाह गुरबाज को शाहीन अफरीदी के तेज गेंदबाजी का सामना करना पड़ा और वह पहले ही ओवर में बिना खाता खोले आउट हो गए।

यहां देखिए वीडियो

Advertisment

 

उनके इस गेंद पर गुरबाज को कुछ समझ नहीं आया। फैन्स का कहना है कि डिलीवरी इतनी तेज थी कि बल्लेबाज को इसके बारे में कुछ समझ ही नहीं आया। यार्कर गेंद गुरबाज के पैर की उंगलियों पर जोर से लगी और अंत में उन्हें आउट करार दिया गया।

भारत के खिलाफ कर सकते हैं मुश्किलें खड़ी

अभ्यास मैच बेनतीजा रहने के साथ अब पाकिस्तान का अगला मुकाबला 23 अक्टूबर को मेलबर्न में चिर प्रतिद्वंदी भारत से होगा। सुपर-12 चरण में दोनों टीमें आमने-सामने होंगी और शाहीन अफरीदी का ये फॉर्म भारत के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकता है।

बता हें कि बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने पिछले साल 20-20 वर्ल्ड कप में भारत के शीर्ष क्रम को ध्वस्त कर दिया था। परिणामस्वरुप पाकिस्तान ने टीम इंडिया को 10 विकेट से करारी शिकस्त दी थी।

दूसरी तरफ भारत ने अपने पहले अभ्यास मैच में ऑस्ट्रेलिया को मात दी और न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरा अभ्यास मैच बारिश के कारण रद्द हो गया। 23 अक्टूबर को भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबले के दिन भी बारिश की संभावना है। अगर बारिश होती है और मैच खेला जाता है तो स्विंग गेंदबाजों को मदद मिलेगी।

Cricket News India General News T20 World Cup 2022 T20-2022 Pakistan Afghanistan Shaheen Shah Afridi