Advertisment

मुजीब और राशिद खान की फिरकी में फंसी स्कॉटलैंड, अफगानिस्तान ने 130 रनों से हराया

अफगानिस्तान और स्कॉटलैंड के बीच शारजाह में खेले गये मुकाबले में अफगानिस्तान ने स्कॉटलैंड को 130 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया।

author-image
Justin Joseph
New Update
Afghanistan Cricket Team

Afghanistan Cricket Team ( Image Credit: Twitter)

इंटरनेशनल टी-20 कप में अफगानिस्तान और स्कॉटलैंड के बीच शारजाह में खेले गये मुकाबले में अफगानिस्तान ने स्कॉटलैंड को 130 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया। मुजीब उर रहमान और राशिद खान की फिरकी में स्कॉटलैंड की टीम ऐसी फंसी की पूरी टीम 60 रन पर ऑलआउट हो गयी। मुजीब और राशिद खान ने मिलकर 9 विकेट चटकाये। इससे पहले अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की और 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 190 रन बनाये। अफगानिस्तान के लिए नजीबुल्लाह ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 34 गेंदों में 59 रन की अर्धशतकीय पारी खेली।

Advertisment

अफगानिस्तान ने बनाया बड़ा स्कोर

इंटरनेशनल टी-20 कप के 17वें मैच में अफगानिस्तान और स्कॉटलैंड के बीच मुकाबला खेला गया। अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी और पारी की शुरुआत करने हजरतुल्लाह जजई और मोहम्मद शहजाद उतरे। दोनों सलामी बल्लेबाजों ने टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई और पांच ओवर में टीम का स्कोर 46 रन तक पहुंचा दिया। हालांकि इसके बाद छठे ओवर में मोहम्मद शहजाद (22) के रूप में टीम को पहला झटका लगा। साफयान शरीफ ने शहजाद को आउट किया।

इसके बाद बल्लेबाजी करने आये रहमानुल्लाह गुरबाज ने हजरतुल्लाह जजई के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाया। अफगानिस्तान को दूसरा झटका 10वें ओवर में लगा, जब हजरतुल्लाह (44) मार्क वाट की गेंद पर बोल्ड हो गये। इसके बाद नजीबुल्लाह जादरान और रहमानुल्लाह गुरबाज ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए टीम का स्कोर 150 रन के पार पहुंचा दिया। दोनों ने मिलकर तीसरे विकेट के लिए 87 रनों की साझेदारी की।

Advertisment

हालांकि अंतिम ओवरों में तेज गति से रन बनाने के चक्कर में गुरबाज आउट हो गए। उन्होंने 37 गेंदों में 46 रन बनाये और अपनी पारी में 1 चौका और चार छक्के लगाये। पारी की अंतिम गेंद पर नजीबुल्लाह भी आउट हुए। नजीबुल्लाह ने 34 गेंदों में 59 रनों की शानदारी पारी खेली। अफगानिस्तान ने 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 190 रन बनाये। स्कॉटलैंड के लिए साफयान ने दो विकेट लिए।

अच्छी शुरुआत के बाद लड़खड़ाई स्कॉटलैंड

जवाब में 191 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी स्कॉटलैंड ने अच्छी शुरुआत की और दोनों सलामी बल्लेबाज काइले कोएत्जर और जॉर्ज मुंसे ने मिलकर 3 ओवर में 27 रन बना डाले। हालांकि इसके बाद अगले ओवर में ही मुजीब उर रहमान ने कोएत्जर (10) को बोल्ड कर दिया। इसके बाद मुजीब ने इसी ओवर में दो और विकेट चटकाये। मुजीब ने कैलम मैक्लॉयड (0) और रिची बेरिंगटन (0) को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया।

Advertisment

अच्छी शुरुआत के बाद स्कॉटलैंड की पारी लड़खड़ा गई और दोबारा उबर नहीं पाई। उसका कोई भी बल्लेबाज अफगानिस्तान के गेंदबाजी आक्रमण का सामना नहीं कर सका। स्कॉटलैंड की पूरी टीम 10.2 ओवर में 60 रन बनाकर ऑलआउट हो गयी। स्कॉटलैंड के लिए जॉर्ज मुंसे ने सर्वाधिक 25 रन बनाये। वहीं अफगानिस्तान के लिए मुजीब उर रहमान ने सर्वाधिक 5 विकेट लिये, जबकि राशिद खान ने भी 4 विकेट झटके। वहीं नवीन उल हक को 1 विकेट मिला।

Cricket News General News Afghanistan T20 World Cup 2021