दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में चल रहे विश्व कप टूर्नामेंट के 13वें मैच में अफगानिस्तान की टीम ने मौजूदा चैंपियन इंग्लैंड को 69 रनों से हराकर इतिहास रच दिया है।
आज राजधानी दिल्ली में अफगानिस्तान ने इंग्लैंड के खिलाफ ऐतिहासिक जीत दर्ज की। यह वर्ल्ड कप 2023 का पहला उलटफेर है. यह अफगानिस्तान की दूसरी विश्व कप जीत है। विश्व कप में अब तक इंग्लैंड दो बार बांग्लादेश, दो बार आयरलैंड, जिम्बाब्वे और अब अफगानिस्तान से हार चुका है।
कैसी रही अफगानिस्तान की पारी?
मैच की बात करें तो इंग्लैंड ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। इसके मुताबिक, पहले बल्लेबाजी करने उतरी अफगानिस्तान ने निर्धारित 49.5 ओवर में सभी विकेट खोकर 284 रन बनाए। अफगानिस्तान के लिए रहमानुल्लाह गुरबाज़ (80) ने शानदार अर्धशतक जमाया। 57 गेंदों पर 4 छक्कों और 8 चौकों की मदद से 80 रन बनाने वाले गुरबाज ने इब्राहिम जादरान (28) के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 114 रन की अच्छी शुरुआत दी।
उसके बाद इकराम अलीखिल (58), मुजीब उर रहमान (28), राशिद खान (23) और अजमतुल्लाह उमरजई (19) ने रन बनाकर टीम को 250 का आंकड़ा पार करने में मदद की। अफगानिस्तान की टीम ने 284 रन बनाए और 49.5 ओवर में ढेर हो गई। इंग्लैंड के लिए आदिल राशिद ने 3 विकेट लिए, वहीं मार्क वुड, लियाम लिविंगस्टोन और जो रूट ने एक-एक विकेट लिया।
इंग्लैंड को मुंह की खानी पड़ी
285 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम को शुरुआत से लेकर अंत तक झटके ही झटके लगे। सिर्फ हैरी ब्रूक ने अर्धशतक जड़ा और 66 रन बनाकर आउट हुए। उसके बाद सबसे ज्यादा रन डेविड मलान ने बनाए। उन्होंने 32 रनों की पारी खेली। बाकी कोई भी बल्लेबाज अफगानिस्तान की फोर्स के सामने टिक नहीं सका। मुजीब उर रहमान ने 3 मोहम्मद नबी ने 2 और राशिद खान ने 3 विकेट झटके।
इस जीत के साथ ही अफगानिस्तान पॉइंट्स टेबल में 6 वें स्थान पर आ गया है और अफगानिस्तान 5 वें स्थान पर है।