Advertisment

अफगानिस्तान के मुख्य कोच ग्राहम थोर्प की तबीयत हुई ज्यादा खराब, अब टीम ढूंढ रही नया कोच

ईएसपीएन की खबर के अनुसार थोर्प इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज हैं और उन्हें बोर्ड ने इसी साल मार्च में मुख्य कोच की भूमिका के लिए नियुक्त किया था।

author-image
Manoj Kumar
New Update
Afghanistan Cricket Team

Afghanistan Cricket Team ( Image Credit: Twitter)

अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (ACB) नए कोच की तलाश में है। अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के वर्तमान कोच ग्राहम थोर्प बहुत बीमार हैं और वह टीम से नहीं जुड़ पा रहे हैं। अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इस स्थिति को देखते हुए टीम के लिए नए कोच की खोज शुरू कर दी है।

Advertisment

ईएसपीएन क्रिकइन्फो की खबर के अनुसार थोर्प इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज हैं और उन्हें बोर्ड ने इसी साल मार्च में मुख्य कोच की भूमिका के लिए नियुक्त किया था। थोर्प को अप्रैल में टीम से जुड़ना था। लेकिन बीमार रहने के कारण वह टीम में वापसी करने में असमर्थ रहे और उनकी अनुपस्थिति में टीम ने अंतरिम आधार पर रईस खान अहमदजई को कोच नियुक्त किया था।

रेयान मारोन थे अफगानिस्तान के फील्डिंग कोच 

ग्राहम के अनुपस्थिति में टीम ने जिम्बाब्वे के खिलाफ 3 वनडे और टी-20 मुकाबले खेले थे। अफगानिस्तान की टीम ने सभी मैच जीते थे। उस समय टीम के मुख्य कोच अहमदजई और नवरोज खान मंगल बल्लेबाजी कोच थे।

Advertisment

थोर्प ने पहले इंग्लैंड के साथ उनके कोचिंग सेटअप में काम किया था लेकिन एशेज में ऑस्ट्रेलिया में टीम की 4-0 से हार के बाद वह बाहर हो गए थे।

ग्राहम थोरपे को लॉन्स क्लूसनर की जगह अफगानिस्तान टीम का हेड कोच नियुक्त किया गया था क्योंकि कलूसनर ने नवंबर में पद छोड़ दी थी। वहीं ACB ने साउथ अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर रेयान मारोन को फील्डिंग कोच नियुक्त किया है। मारोन इससे पहले वेस्टइंडीज के फील्डिंग कोच के तौर पर काम कर चुके थे। पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज उमर गुल को भी साल 2022 के अंत तक टीम का गेंदबाजी कोच नियुक्त किया गया था।

अफगानिस्तान की टीम फिलहाल अगस्त में आयरलैंड का दौरा करेगी जहां पर उन्हें पांच मैचों की टी-20 सीरीज खेलनी है। अफगानिस्तान की टीम वहां पर भी अपने जीत के क्रम को बरकरार रखना चाहेगी। इन दोनों टीमों के बीच टेस्ट और वनडे मुकाबले भी होने वाले थे लेकिन ऑस्ट्रेलिया में हो रहे टी-20 वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए मैच रद्द कर दिया गया था।

Afghanistan