अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (ACB) नए कोच की तलाश में है। अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के वर्तमान कोच ग्राहम थोर्प बहुत बीमार हैं और वह टीम से नहीं जुड़ पा रहे हैं। अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इस स्थिति को देखते हुए टीम के लिए नए कोच की खोज शुरू कर दी है।
ईएसपीएन क्रिकइन्फो की खबर के अनुसार थोर्प इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज हैं और उन्हें बोर्ड ने इसी साल मार्च में मुख्य कोच की भूमिका के लिए नियुक्त किया था। थोर्प को अप्रैल में टीम से जुड़ना था। लेकिन बीमार रहने के कारण वह टीम में वापसी करने में असमर्थ रहे और उनकी अनुपस्थिति में टीम ने अंतरिम आधार पर रईस खान अहमदजई को कोच नियुक्त किया था।
रेयान मारोन थे अफगानिस्तान के फील्डिंग कोच
ग्राहम के अनुपस्थिति में टीम ने जिम्बाब्वे के खिलाफ 3 वनडे और टी-20 मुकाबले खेले थे। अफगानिस्तान की टीम ने सभी मैच जीते थे। उस समय टीम के मुख्य कोच अहमदजई और नवरोज खान मंगल बल्लेबाजी कोच थे।
थोर्प ने पहले इंग्लैंड के साथ उनके कोचिंग सेटअप में काम किया था लेकिन एशेज में ऑस्ट्रेलिया में टीम की 4-0 से हार के बाद वह बाहर हो गए थे।
ग्राहम थोरपे को लॉन्स क्लूसनर की जगह अफगानिस्तान टीम का हेड कोच नियुक्त किया गया था क्योंकि कलूसनर ने नवंबर में पद छोड़ दी थी। वहीं ACB ने साउथ अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर रेयान मारोन को फील्डिंग कोच नियुक्त किया है। मारोन इससे पहले वेस्टइंडीज के फील्डिंग कोच के तौर पर काम कर चुके थे। पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज उमर गुल को भी साल 2022 के अंत तक टीम का गेंदबाजी कोच नियुक्त किया गया था।
अफगानिस्तान की टीम फिलहाल अगस्त में आयरलैंड का दौरा करेगी जहां पर उन्हें पांच मैचों की टी-20 सीरीज खेलनी है। अफगानिस्तान की टीम वहां पर भी अपने जीत के क्रम को बरकरार रखना चाहेगी। इन दोनों टीमों के बीच टेस्ट और वनडे मुकाबले भी होने वाले थे लेकिन ऑस्ट्रेलिया में हो रहे टी-20 वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए मैच रद्द कर दिया गया था।