Advertisment

BAN vs AFG: अफगानिस्तान ने श्रीलंका के बाद बांग्लादेश को किया ढेर, 7 विकेट से दी करारी हार

एशिया कप 2022 के तीसरे और ग्रुप ए के दूसरे मैच में पिछली बार की उपविजेता टीम बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच मुकाबला हुआ।

author-image
Manoj Kumar
New Update
BAN vs AFG: अफगानिस्तान ने श्रीलंका के बाद बांग्लादेश को किया ढेर, 7 विकेट से दी करारी हार

SLvsAFG (photo source : TWITTER)

एशिया कप 2022 के तीसरे और ग्रुप ए के दूसरे मैच में पिछली बार की उपविजेता टीम बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच मुकाबला हुआ। अफगानिस्तान ने पहले मैच में श्रीलंका को 8 विकेट से हराया था और वहीं प्रदर्शन उन्होंने बांग्लादेश के विरुद्ध भी किया।

Advertisment

बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम ने 20 ओवर का खेल खेला और 7 विकेट गवांकर 127 रन बनाए। बांग्लादेश की तरफ से मोसद्दक हुसैन ने 48 रनों की बड़ी पारी खेली। हालांकि, उनकी यह पारी बेकार गई और अफगानिस्तान ने 18.3 ओवर में ही 3 विकेट के नुकसान पर इस लक्ष्य को पूरा कर एशिया कप में लगातार 2 मैच जीता। इसके साथ ही अफगानिस्तान 2 मैच जीतकर सुपर-4 में क्वालिफाई करने वाली पहली टीम है।

बांग्लादेश की पारी

पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की टीम ने 6 ओवर के पावरप्ले में 27 रन बनाकर 3 विकेट खोए। मुजीब उर रहमान ने मोहम्मद नईम (6 रन), एनामुल हक (5 रन) और कप्तान शाकिब अल हसन (11 रन ) का विकेट लेकर बांग्लादेश की कमर तोड़ दी। 11 ओवर के बाद बांग्लादेश पाँच विकेट के नुकसान पर 55 रन बनाकर अफगानिस्तान टीम के स्पिन का शिकार हो गई। बांग्लादेश के छह खिलाड़ियों ने स्पिनर्स के सामने अपना विकेट गंवा बैठे।

Advertisment

20 ओवर के अंत में बांग्लादेश की टीम ने 7 विकेट खोकर 127 रन बनाए। बांग्लादेश की टीम से आफिफ हुसैन ने 12 रन, मुशफिकुर रहीम ने 1 रन, महमूदुल्लाह 25 रन, मेहदी हसन 14 और मोसद्दक हुसैन ने नाबाद 48 रनों (31) की पारी खेली। उन्होंने अपने इस पारी में 4 चौके और एक छक्के की मदद से पाकिस्तान को 127 रनों  तक पहुंचाया।

अफगानिस्तान की तरफ से मुजीब ने 16 रन देकर तीन विकेट झटके वहीं, राशिद ने चार ओवर के कोटे में 3 विकेट लेकर 22 रन दिए।

अफगानिस्तान की पारी

Advertisment

128 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान की टीम की शुरुआत पहले मैच के मुकाबले थोड़ी धीमी रही। टीम ने 6 ओवर के पावरप्ले में 1 विकेट के नुकसान पर 29 रन बनाए। अफगानिस्तान को पहला झटका रहमनुल्लाह गुरबाज के रूप में लगा, वह शाकिब अल हसन की गेंद पर स्टंप आउट हुए। अफगानिस्तान ने 45 के स्कोर तक अपने दोनों ओपनरों- रहमानउल्लाह गुरबाज (11) और हज़रतउल्लाह ज़ज़ई (23) का विकेट गंवाया।

इसके बाद कप्तान नबी खुद पारी को संभालने आए लेकिन सिर्फ 8 रन बनाकर वह वापस पवेलियन लौट गए। कप्तान के जाने के बाद इब्राहिम जादरान और नजीबउल्लाह जादरान ने पारी को संभाला और अपने बल्ले से आग बरसाना शुरू किए। इब्राहिम ज़दरान ने नाबाद 42 (41) और नजीबउल्लाह जादरान ने नाबाद 43 रन बनाए।

नजीबउल्लाह जादरान ने टीम के लिए शानदार पारी खेली। उन्होंने मात्र 17 गेंदों में 1 चौके और 6 छक्के की मदद से 43 नाबाद रन बनाए। हालांकि, प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड मुजीब उर रहमान को दिया गया।

 

General News Asia Cup 2023 Shakib Al Hasan Bangladesh Afghanistan Mushfiqur Rahim Rashid Khan mujeeb ur rahman