Advertisment

अफगान के नवीन-उल-हक ने पाकिस्तान सुपर लीग 2022 से वापस लिया नाम

अफगानिस्तान के तेज गेंदबाज नवीन-उल-हक ने पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) के आगामी सीजन से अपना नाम वापस ले लिया है।

author-image
Justin Joseph
New Update
Naveen-ul-Haq. (Photo by Google)

Naveen-ul-Haq. (Photo by Google)

पाकिस्तान सुपर लीग का सातवां सीजन अगले महीने से शुरू होने वाला है, जिसके लिए प्लेयर ड्राफ्ट की प्रक्रिया पूरी की जा चुकी है। हालांकि, नया सीजन शुरू होने से पहले लीग को एक झटका लगा है जिसमें अफगानिस्तान के तेज गेंदबाज नवीन-उल-हक ने 2022 संस्करण से अपना नाम वापस ले लिया है।

Advertisment

उल्लेखनीय है कि नवीन आगामी सीजन में क्वेटा ग्लैडिएटर्स से खेलने वाले थे। नवीन-उल-हक ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर इस खबर की पुष्टि की। उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी में एक स्क्रीनशॉट शेयर कर लिखा, "पीएसएल में नहीं खेल पाने का मुझे दुःख है। उम्मीद है कि भविष्य में मैं इसमें खेल पाऊं।"

यहां देखिए नवीन-उल-हक का पोस्ट:

Naveen-Ul-Haq. (Photo Source: Instagram) Naveen-Ul-Haq. (Photo Source: Instagram)

Advertisment

उन्होंने निजी कारणों से नाम वापस लिया: नवीन-उल-हक के मैनेजर

नवीन-उल-हक के मैनेजर कौस्तव लाहिरी ने पीएसएल 2022 से 22 वर्षीय दाएं हाथ के तेज गेंदबाज द्वारा नाम वापस लेने की पुष्टि की। लाहिरी ने बयान जारी कर कहा, "मैं पुष्टि करना चाहता हूं कि नवीन कुछ व्यक्तिगत कारणों से पीएसएल 2022 से बाहर हो गए। पीएसएल एक शानदार प्रतियोगिता है और हम निकट भविष्य में इसका हिस्सा बनने की उम्मीद करते हैं।"

नवीन-उल-हक के करियर की बात करें तो उन्होंने अफगानिस्तान के लिए अब तक 7 वनडे और 13 टी-20 मैच खेले हैं। इसमें उनके खाते में 14 वनडे और 18 विकेट आए हैं। नवीन को आखिरी बार 7 नवंबर 2021 को मैदान पर देखा गया था जब वो न्यूजीलैंड के खिलाफ इंटरनेशनल टी-20 कप में अफगानिस्तान टीम का हिस्सा थे। उस मुकाबले में नवीन ने 2 ओवर डाले जिसमें वे 16 रन देकर कोई विकेट हासिल नहीं कर पाए।

कुछ सप्ताह पहले नवीन ने भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की तारीफ़ की थी। उन्होंने कहा था, "मैं एक गेंदबाज के रूप में उनकी प्रशंसा करता हूं। जिस तरह से वह कठिन से कठिन परिस्थितियों में भी खुद को आगे बढ़ाते हैं, वह सीखने के लिए एक बेहतरीन उदाहरण है। मुझे खुशी होगी अगर मैं उसका 50 प्रतिशत भी गेंदबाज बन जाऊं जो वह हैं।"

Cricket News PAKISTAN SUPER LEAGUE