Advertisment

वीडियो: एशिया कप फाइनल में पाकिस्तान की हार पर अफगानिस्तान के समर्थकों ने जमकर किया डांस

श्रीलंका ने रविवार को फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान को 23 रनों से हराकर छठी बार एशिया कप का खिताब जीत लिया है।

author-image
Justin Joseph
New Update
वीडियो: एशिया कप फाइनल में पाकिस्तान की हार पर अफगानिस्तान के समर्थकों ने जमकर किया डांस

श्रीलंका ने रविवार को फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान को 23 रनों से हराकर छठी बार एशिया कप का खिताब जीत लिया है। श्रीलंका के ट्रॉफी जीतने के बाद श्रीलंकाई फैन्स में जश्न का माहौल है। लेकिन अफगानिस्तान के फैन्स भी श्रीलंका की जीत और पाकिस्तान की हार पर जश्न मनाते नजर आए। उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वे सड़क पर डांस करते नजर आ रहे हैं।

Advertisment

यहां देखें वायरल वीडियो-

सुपर-4 राउंड में भिड़े थे अफगानिस्तान-पाकिस्तान के समर्थक

ऐसा नजारा आपको इसलिए देखने को मिल रहा है, क्योंकि अफगानिस्तान के प्रशंसक पाकिस्तानी टीम के व्यवहार से नाराज थे। दरअसल, एशिया कप 2022 में सुपर-4 राउंड के दौरान पाकिस्तान बनाम अफगानिस्तान मुकाबले में आसिफ अली और फरीद अहमद के बीच नोंकझोक हुई थी और फिर मैच के बाद अफगानिस्तान और पाकिस्तान के सपोर्टर आपस में भिड़ गए थे। इस वजह से अफगानी फैन्स में आक्रोश था।

Advertisment

अफगानिस्तान ने एशिया कप 2022 के ग्रुप स्टेज में अच्छा प्रदर्शन किया था। उसने श्रीलंका और बांग्लादेश पर जीत के बाद सुपर-4 राउंड में प्रवेश किया, लेकिन इस राउंड में वह एक भी मुकाबला जीत नहीं सका। श्रीलंका, पाकिस्तान और भारत के हाथों अफगानिस्तान को हार मिली।

फाइनल मुकाबले की बात करें तो 171 रनों के लक्ष्य का बचाव करते हुए श्रीलंका ने पाकिस्तान को 20 ओवर में 147 रन पर समेट दिया। श्रीलंका के लिए प्रमोद मधूशान चार विकेट और हसरंगा ने तीन विकेट हासिल किए। वहीं करुणारत्ने को दो विकेट मिले।

पहली पारी में भानुका राजपक्षे ने 45 गेंदों में 71 रनों की नाबाद पारी खेली और श्रीलंका के 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 170 रन के स्कोर तक पहुंचाने में मदद की। हसरंगा ने बल्ले से भी कमाल किया और 21 गेंदों में 36 रन बनाए। एक समय श्रीलंका 58 रन के स्को पर 5 विकेट गंवा चुकी थी, लेकिन राजपक्षे और हसरंगा ने पारी को संभाल लिया। पाकिस्तान की ओर से हारिस रउफ ने फाइनल मुकाबले में 3 विकेट चटकाए।

Cricket News General News T20-2022 Asia Cup 2023 Sri Lanka Babar Azam Pakistan Afghanistan