Advertisment

"तो इस वजह से अफगानिस्तान ने जीता मैच..." मुजीब उर रहमान ने अपनी जादुई योजना का किया खुलासा

एशिया कप 2022 के तीसरे और ग्रुप ए के दूसरे मैच में पिछली बार की उपविजेता टीम बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच मुकाबला हुआ।

author-image
Manoj Kumar
New Update
Mujeeb-Ur-Rahman

Mujeeb-Ur-Rahman

एशिया कप 2022 के तीसरे और ग्रुप ए के दूसरे मैच में पिछली बार की उपविजेता टीम बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच मुकाबला हुआ। अफगानिस्तान ने पहले मैच में श्रीलंका को 8 विकेट से हराया था और वहीं प्रदर्शन उन्होंने बांग्लादेश के विरुद्ध भी किया।

Advertisment

बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम ने 20 ओवर का खेल खेला और 7 विकेट गवांकर 127 रन बनाए। बांग्लादेश की तरफ से मोसद्दक हुसैन ने 48 रनों की बड़ी पारी खेली। हालांकि, उनकी यह पारी बेकार गई और अफगानिस्तान ने 18.3 ओवर में ही 3 विकेट के नुकसान पर इस लक्ष्य को पूरा कर मैच जीत लिया।

मुजीब उर रहमान ने बताई उनकी रणनीति

एशिया कप 2022 में बांग्लादेश के खिलाफ मिली सात विकेट से जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले अफगानिस्तान के स्पिनर मुजीब उर रहमान ने कहा कि उनकी योजना विकेट टू विकेट गेंदबाजी करने की थी। बता दें कि कि बांग्लादेश के खिलाफ मैच में प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड मुजीब उर रहमान को दिया गया।

Advertisment

मुजीब ने मैच के बाद कहा कि,"मैं अपनी टीम और पूरे देश को बधाई दूंगा। मेरी ताकत नई गेंद से गेंदबाजी करना है। मैं पहले भी शारजाह में खेल चुका हूं। मेरी सारी योजना विकेट टू विकेट गेंदबाजी करने की थी और यह मेरे काम आई।"

इस मुकाबले में मुजीब ने शुरूआत में तीन विकेट लेकर बांग्लादेशी शीर्ष क्रम को ध्वस्त कर दिया। बांग्लादेश की टीम 20 ओवर में 7 विकेट पर 127 रन ही बना सकी। बांग्लादेश की तरफ से मौसद्दक हुसैन ने सर्वाधिक नाबाद 48 रन बनाए, जबकि महमुदुल्लाह ने 25 रन बनाए। अफगानिस्तान की ओर से मुजीब ने 4 ओवर में 16 रन देकर 3 विकेट लिया। स्टार स्पिनर राशिद खान ने भी 4 ओवर में 22 रन देकर 3 विकेट लिया।

जवाब में अफगानिस्तान ने 18.3 ओवर में 3 विकेट पर 131 रन बनाकर मैच जीत लिया। अफगानिस्तान की ओर से हजरतुल्लाह जजई ने 23, इब्राहिम जादरान ने नाबाद 42 और नजीबुल्लाह जादरान ने नाबाद 43 रन बनाए। बांग्लादेश की ओर से शाकिब अल हसन, मोसद्दक हुसैन और सैफुद्दीन ने 1-1 विकेट लिया।

अफगानिस्तान ने एशिया कप में लगातार 2 मैच जीता और इसके साथ ही अफगानिस्तान 2 मैच जीतकर सुपर-4 में क्वालिफाई करने वाली पहली टीम है।

General News Asia Cup 2023 Afghanistan mujeeb ur rahman