Advertisment

3 सालों के बाद मैदान में आया विराट कोहली नाम का तूफान, 71वां शतक लगाते ही सोशल मीडिया पर फैन्स खुशी से झूम उठे

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने दुबई में एशिया कप के सुपर 4 मैच में अफगानिस्तान के खिलाफ लंबे समय के बाद अपना 71वां शतक जड़ा।

author-image
Manoj Kumar
New Update

VIRAT KOHLI (image source: twitter)

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने दुबई में एशिया कप के सुपर 4 मैच में अफगानिस्तान के खिलाफ लंबे समय के बाद अपना 71वां शतक जड़ा। किंग कोहली ने एक के बाद एक चौका और छक्का लगाकर धुआंधार बल्लेबाजी की और मात्र 53 गेंदों में अपना शतक पूरा किया। कोहली के बल्ले से यह शतक लगभग 3 साल बाद यानि 1020 दिन बाद देखने को मिला।

Advertisment

खराब फॉर्म के बाद कोहली ब्रेक पर थे और अब कोहली ने टीम इंडिया में धमाकेदार वापसी की है। कोहली ने एशिया कप 2022 में दो अर्द्धशतक बनाए हैं जिसमें उन्होंने हांगकांग के खिलाफ नाबाद 59 रन और पाकिस्तान के खिलाफ 60 रन बनाए थे। इस शतक के साथ ही विराट कोहली ने एशिया कप में 1000 रन भी पूरे कर लिए हैं। अंतरराष्ट्रीय टी-20 क्रिकेट में विराट कोहली का यह पहला मेडन शतक है। कोहली ने 200 के स्ट्राइक रेट के साथ 12 चौके और 6 छक्के लगाकर 61 गेंदों में नाबाद 122 रन बनाए, जो उनका टी-20 क्रिकेट में अब तक का सर्वाधिक स्कोर बन गया है। कोहली के इस शतक के बाद ट्विटर पर उनके फैंस जमकर उन्हें बधाई दे रहे हैं।

आइए देखें ट्विटर पर कोहली के शतक को लेकर फैंस का रिएक्शन

 

भारत की पारी

भारत और अफगानिस्तान के बीच आज सुपर-4 का पांचवां मैच खेला जा रहा है। हालांकि दोनों टीमें लगातार 2 मैच हारकर अब एशिया कप 2022 से बाहर हो गई हैं, इसलिए यह बस एक औपचारिक मुकाबला है। टॉस जीतकर अफगानिस्तान ने भारत को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया, और यह कोहली के लिए एक बड़ा वरदान साबित हुआ। कप्तान रोहित शर्मा आज इस मैच में नहीं खेल रहे थे जिसकी जगह कोहली ने केएल राहुल के साथ ओपनिंग की। दोनों बल्लेबाजों ने टीम को शानदार शुरुआत दिलाई और दोनों के बीच 119 रनों की बड़ी साझेदारी देखने को मिली। केएल राहुल 41 गेंदों पर 62 रन बनाकर आउट हुए जिसके बाद सूर्यकुमार यादव भी बस 6 रन बनाकर 2 गेंदों के बाद पवेलियन लौट गए।

कोहली एक छोर पर जमे हुए थे और तेजी से शतक की तरफ बढ़ रहे थे। ऋषभ पंत ने भी उनका अच्छा साथ दिया और 16 गेंदों में नाबाद 20 रन बनाए। वहीं, कोहली ने 200 के स्ट्राइक रेट के साथ 12 चौके और 6 छक्के लगाकर 61 गेंदों में नाबाद 122 रन बनाए। 20 ओवर के बाद भारतीय टीम ने 2 विकेट के नुकसान पर 212 रन बनाए। अफगानिस्तान की तरफ से सिर्फ फरीद अहमद ने सर्वाधिक 2 विकेट अपने नाम किया।

Cricket News Virat Kohli India General News Asia Cup 2023