पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वसीम अकरम ने आगामी 20-20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए जसप्रीत बुमराह की जगह भारत के युवा और तेज गेंदबाज उमरान मलिक को टीम में शामिल करने की बात की है। बता दें की उमरान मलिक ने इस साल की शुरुआत में टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया है और उन्होंने केवल तीन अंतरराष्ट्रीय मैच ही खेले हैं।
दरअसल, वर्ल्ड कप से पहले जसप्रीत बुमराह चोटिल होने के कारण टीम से बाहर हो गए हैं और ऐसे में उनकी जगह लेने के लिए मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज प्रबल दावेदार बने हुए हैं। लेकिन अकरम का मानना है कि मलिक उस परिस्थिति के लिए एक अच्छे विकल्प हैं जो भारत को बड़े पायदान तक ले जा सकते हैं।
बुमराह जब से वर्ल्ड कप से बाहर हुए थे तब से उनकी जगह किस गेंदबाज को दी जानी चाहिए इसपर काफी विचार चल रहा था। दीपक चाहर अपनी वापसी के बाद से बेहतरीन फॉर्म में थे और उन्हें टीम में रिजर्व खिलाड़ी के रूप में रखा गया था। वहीं, मोहम्मद शमी की फिटनेस को लेकर चिंता बनी हुई थी ऐसे में चाहर का मुख्य रोस्टर में जगह बनाना आसान दिख रहा था। लेकिन टीम इंडिया को तब एक बड़ा झटका लगा जब चाहर चोट के कारण वर्ल्ड कप से बाहर हो गए।
ऐसे में टीम के पास बुमराह की जगह देने के लिए शमी और सिराज ही एक विकल्प हैं। दोनों गेंदबाज जल्द ही ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना होने वाले हैं। हालांकि अकरम चाहते हैं की उमरान मलिक स्क्वाड में शामिल होने चाहिए।
अकरम ने किया उमरान मलिक का समर्थन
हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत में अकरम ने बोला कि, "आपने उस खिलाड़ी को देखा है? उमरान मलिक... वह कितना तेज है। भारत उसे आयरलैंड ले गया और उसने काफी रन लुटाए। यह टी-20 में होता है, लेकिन आपको उन्हें और मौका देना चाहिए। अगर मैं भारतीय टीम का चयनकर्ता होता तो उसे हमेशा टीम में रखता। वह जितना ज्यादा खेलेगा, उतना ही अच्छा बनेगा। टी-20 में अनुभव बहुत मायने रखता है।"
दरअसल, अकरम ने उमरान को लेकर समर्थन इसलिए किया है क्योंकि ऑस्ट्रेलियाई परिस्थितियों में तेज गेंदबाज बेहद ही ज्यादा असरदार है और उमरान के पास वो गति है जो भारत को बड़ी सफलता दिला सकती है। बता दे कि उमरान मलिक और कुलदीप सेन को ऑस्ट्रेलिया में नेट गेंदबाजी के लिए चुना गया था। लेकिन वीजा में आ रही दिक्कतों के कारण उनका वर्ल्ड कप में खेलने का मौका हाथ से जा रहा है।