मीडिया रिपोर्ट्स में इस बात का पता चला है कि 17 साल की एक नाबालिग लड़की ने 22 साल के क्रिकेटर संदीप के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। नेपाल क्रिकेट के कप्तान संदीप लामिछाने के ऊपर नाबालिग के साथ दुष्कर्म के आरोप लगाए जानें के बाद पूरा क्रिकेट जगत हैरान है। आपको बता दें कि यह खबर काठमांडू की है और शिकायत मिलते ही पुलिस ने इस मामले में लामिछाने के खिलाफ जांच भी शुरू कर दी है।
क्या है मामला?
न्यूज एजेंसी एएनआई ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि गौशाला मेट्रोपॉलिटन पुलिस सर्कल में संदीप लामिछाने के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई थी। संदीप के ऊपर आरोप है कि उन्होंने 21 अगस्त को काठमांडू में एक नाबालिग के साथ दो बार दुष्कर्म किया है।
संदीप के इस केस को लेकर नेपाल पुलिस ने एक बयान में कहा कि, "नेपाल पुलिस ने 17 साल की नाबालिग के द्वारा मामला दर्ज कराने के बाद नेपाली राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के कप्तान संदीप लामिछाने के खिलाफ दुष्कर्म की शिकायत पर जांच शुरू कर दी है।"
पीड़िता ने लगाए ये आरोप
पीड़िता ने अपनी शिकायत में कहा कि वह लामिछाने की फैन हुआ करती थी और वे दोनों सोशल नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म स्नैपचैट पर सबसे पहले एक-दूसरे से मिले थे। बात आगे बढ़ी और दोनों ने एक दूसरे को अपना नंबर दिया और व्हाट्सप्प पर भी बात शुरू हुई। इसके बाद दोनों एक दूसरे के दोस्त बने और पीड़िता ने बताया कि संदीप ने ही उन्हें पहली बार मिलने के लिए कहा था।
इस खबर के बाद संदीप लामिछाने के फैंस कह रहे ये बातें
Nepal Police starts investigation over alleged rape complaint against Nepali national Cricket team Captain Sandeep Lamichhane, after a minor aged 17 lodged the case, stated Nepal Police in a statement
— ANI (@ANI) September 7, 2022
(Photo courtesy: Sandeep Lamichhane's Twitter handle) pic.twitter.com/3HK386a6n5
Horrible news coming from Nepal
— Nitesh R Pradhan (@NiteshRPradhan) September 7, 2022
Much loved youth icon & Nepal cricket team captain Sandeep Lamichhane is facing a rape charge. Kathmandu Police has registered a case against the cricketer for raping a 17 year old minor twice. pic.twitter.com/4zvdzHShv2
Gaya career L lagaliye!bc
— mcsood (@maqsood486) September 7, 2022
bc if the news is true he has literally r@ped a minor and tumko uske career ki padi hai?
— abhi (@vikings_cc) September 7, 2022
आपको बता दें कि, संदीप सिर्फ 22 साल की उम्र में अपने देश में काफी प्रसिद्ध हैं। दरअसल, साल 2018 में वह इंडियन टी-20 लीग में खेलने वाले पहले नेपाली क्रिकेटर बन गए थे। इंडियन टी-20 लीग के अलावा, उन्होंने कुछ अन्य फ्रैंचाइज़ी क्रिकेट लीग में भी भाग लिया है। वह वर्तमान में चल रहे कैरेबियन प्रीमियर लीग 2022 (सीपीएल) में त्रिनिदाद और टोबैगो की टीम में शामिल हैं। संदीप की इस खबर के बाद से इसका खराब असर नेपाली क्रिकेट समुदाय पर पड़ रहा है।