टी-20 वर्ल्ड कप 2022 को बस कुछ दिन ही बचे और सभी प्रशंसक अपने पसंदीदा खिलाड़ियों को इस मेगा टूर्नामेंट में प्रदर्शन करते देखने के लिए उत्साहित हैं। लेकिन इस बार मेगा टूर्नामेंट में फैंस को दिग्गज खिलाड़ियों की कमी खलेगी। दरअसल, वेस्टइंडीज ने इस साल ऑस्ट्रेलिया में खेले जाने वाले आगामी टी-20 वर्ल्ड कप के लिए अपनी टीम की घोषणा कर दी है। गौरतलब है कि वेस्टइंडीज एकमात्र ऐसी टीम है जिसने दो बार टी-20 विश्व कप जीता है और इस साल भी इस बड़े टूर्नामेंट में वह कुछ ऐसा ही करना चाहेगी।
टीम की कप्तानी निकोलस पूरन को सौंपी गई है जबकि उप-कप्तानी की भूमिका रोवमैन पॉवेल द्वारा संभाली जाएगी। लेकिन वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड के चयनकर्ताओं ने इस वर्ल्ड कप के लिए कुछ चौंकाने वाले फैसले लिए हैं। उन्होंने कुछ ऐसे खिलाड़ियों को टीम से बाहर किया है जो क्रिकेट जगत के बेहद ही घातक बल्लेबाज हैं और टीम के सीनियर खिलाड़ी के रूप में बेहद अहम भूमिका निभा सकते थे। लेकिन उन्हें टीम में जगह न देने के बाद शायद अब उनका अंतरराष्ट्रीय करियर खतरे में है। कयास लगाए जा रहें हैं कि अब इन खिलाड़ियों को टीम में कभी मौका नहीं दिया जाएगा।
आइए जानें कौन है वो 5 खिलाड़ी जो अब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर शायद ही दिखाई दें
क्रिस गेल
वेस्टइंडीज के लिए सभी सात टी-20 विश्व कप खेलने वाले दिग्गज क्रिस गेल को इस साल के टी-20 वर्ल्ड कप में जगह नहीं दी गई है। गेल ने साल 2021 के टी-20 वर्ल्ड कप में पांच पारियों में 57 रन बनाए थे। टीम में गेल को शामिल न करना बेहद ही अटपटा सा है। ऐसे में टी-20 वर्ल्ड कप कप के बाद आगामी टूर्नामेंट में उनके अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलने के आसार बेहद ही कम लग रहे हैं।
ड्वेन ब्रावो
कायरन पोलार्ड
सुनील नारायण
सुनील नारायण ने वेस्टइंडीज के लिए तीन साल से अधिक समय से कोई टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेला है और ऐसे में अब उन्हें विश्व कप टीम से बाहर कर दिया गया है। उन्होंने केवल दो टी-20 विश्व कप - 2012 और 2014 में भाग लिया है।
आंद्रे रसेल
रसेल, गेल और ब्रावो की तरह, वेस्टइंडीज के द्वारा जीते गए दोनों विश्व कप का हिस्सा थे। हालांकि, हेड कोच के साथ अपने हालिया विवाद के बाद उन्हें टीम में शामिल नहीं किया गया। बता दें कि रसेल और डेसमंड हेन्स के बीच पिछले कुछ हफ्तों से अनबन चल रही है।