in

बाबर आजम के बाद अब मोहम्मद रिजवान पर लगे ‘Rapist’ के आरोप, फैंस बोले ‘इतनी गिरी हरकत…’

मोहम्मद रिजवान को संदीप लामिछाने के साथ देखकर भड़के फैंस 

Mohammad Rizwan (Source: Twitter)
Mohammad Rizwan (Source: Twitter)

नेपाल के क्रिकेटर संदीप लामिछाने पर पिछले साल 21 अगस्त को 17 साल की नाबालिग से रेप का आरोप लगा था। लेकिन, उन्हें 13 जनवरी को पाटन हाईकोर्ट ने जमानत पर रिहा कर दिया था। अब, तस्वीरें वायरल हो रही हैं जहां मोहम्मद रिजवान नेपाल के इस क्रिकेटर से मिलने के लिए नेपाल गए हैं। 

बता दें कि लामिछाने पर एक नाबालिग के यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था। उसके बाद गिरफ्तारी के लिए नेपाल पुलिस ने उसे अपने रडार पर रखा था। हालाँकि, लामिछाने क्रिकेट में वापसी करने की योजना बना रहे हैं। बता दें कि नेपाल विश्व कप लीग 2 के तहत त्रिकोणीय सीरीज की मेजबानी कीर्तिपुर में करने जा रहा है। टूर्नामेंट 14 फरवरी से 21 फरवरी 2023 तक चलेगा, जिसमें नामीबिया और स्कॉटलैंड शामिल होंगे।

मोहम्मद रिजवान को संदीप लामिछाने के साथ देखकर भड़के फैंस 

लेकिन, फैंस ने ऐसे गंभीर आरोप लगने के बाद उन्हें किसी भी तरह का मौका न देने के लिए आवाज उठाई है। अब मोहम्मद रिजवान को नेपाल के क्रिकेटर से मिलने जाते देख फैन्स काफी बौखलाए हुए दिखें। 6 फरवरी 2023 को रिजवान की मुलाकात रेप के आरोपी संदीप लमिछाने से हुई। नेपाल की न्यूज कंपनी माई रिपब्लिका से पता चला कि “रिजवान पाकिस्तान से संदीप को देखने आया थे क्योंकि वह देश से बाहर नहीं जा सकता था।” 

आइए देखें रिजवान की तस्वीर और कैसे फैंस ने उन्हें जमकर लताड़ा

 

पाकिस्तान के लिए रिजवान के हालिया प्रदर्शन के बारे में बात करें तो, वह न्यूजीलैंड के खिलाफ दो मैचों की घरेलू टेस्ट श्रृंखला में नहीं खेल थे। 

मोहम्मद रिजवान वर्तमान में कोमिला विक्टोरियंस के लिए चल रही बांग्लादेश प्रीमियर लीग खेलने में व्यस्त हैं। उन्होंने आठ पारियों में 63.20 की औसत से 316 रन बनाए हैं। रिजवान अब तक चार अर्धशतक लगा चुके हैं। बता दें कि, अब तक रिजवान ने तीनों प्रारूपों में पाकिस्तान के लिए 159 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेले हैं। उन्होंने 159 पारियों में 41.05 की औसत से 5255 रन बनाए हैं। मोहम्मद रिजवान ने अपने करियर में अब तक पांच शतक और 38 अर्धशतक लगाए हैं।

Steve Smith (Image Source: Twitter)

‘नजर बनाके रखो इसका कोई भरोसा नहीं’, स्मिथ ने नागपुर पिच का किया मुआयना तो फैंस ने बैन की बात करके किया ट्रोल

Dinesh Karthik: (Image Source: Twitter)

फैन ने कर दी दिनेश कार्तिक की सरेआम बेइज्जती!, गुस्से में भारतीय क्रिकेटर ने ट्वीट डिलीट करने को कहा