Advertisment

चैंपियन बनने के बाद CSK ने IPL ट्रॉफी के साथ की तिरुपति मंदिर में विशेष पूजा, फैन्स ने की फ्रेंचाइजी की तारीफ

CSK के चैंपियन बनने के बाद चेन्नई टीम मैनेजमेंट ट्रॉफी की तिरुपति मंदिर में स्पेशल पूजा करवाते हुए नजर आई।

author-image
Manoj Kumar
New Update
CSK

CSK

आईपीएल का 16वां सीजन 29 मई को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए फाइनल मुकाबले के साथ समाप्त हो गया है। बारिश से बाधित इस मुकाबले में चेन्नई ने DLS के तहत मिले 172 रनों के लक्ष्य को निर्धारित 15 ओवर की आखिरी गेंद पर हासिल करके 5 विकेट से जीत दर्ज की।

Advertisment

फाइनल में मिली इस जीत के साथ चेन्नई ने सबसे ज्यादा बार आईपीएल खिताब जीतने के मामले में मुंबई इंडियंस की बराबरी कर ली है। इस बीच चेन्नई के खिताब जीतने के बाद ट्रॉफी की पूजा करवाते हुए एक तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है।

आईपीएल ट्रॉफी की तिरुपति मंदिर में हुई विशेष पूजा

आईपीएल फाइनल तय शेड्यूल के तहत रविवार 28 मई को खेला जाना था, लेकिन अहमदाबाद में हुई तेज बारिश के चलते बिना एक भी गेंद फेंके मैच को रद्द करना पड़ा और फिर इस मुकाबले को रिजर्व डे पर खेलना तय हुआ। लेकिन 29 मई को भी गुजरात की पारी के बाद बारिश की वजह से मैच को रोकना पड़ा।

Advertisment

बारिश की वजह से मैच देर रात करीब 12 बजे वापस शुरू हुआ। तब डकवर्थ लुईस नियम से चेन्नई को 15 ओवर में 172 रनों का लक्ष्य मिला। चेन्नई के सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ और डेवन कॉनवे ने शानदार शुरुआत देते हुए टीम को मुकाबले में बनाए रखा.

हालांकि, नियमित अंतराल पर गिरते विकटों के चलते मैच चेन्नई के हाथ से फिसलता हुआ दिख रहा था। मगर इस बीच जडेजा ने आखिरी दो गेंदों पर दस रन बनाकर चेन्नई को इस अहम मैच में जीत दिलाई। चेन्नई की इस जीत के बाद ट्रॉफी की एक तस्वीर और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें चेन्नई टीम मैनेजमेंट के कुछ सदस्य और इंडिया सीमेंट्स के मैनेजिंग डायरेक्टर एन श्रीनिवासन अपनी बेटी के साथ ट्रॉफी की तिरुपति मंदिर में स्पेशल पूजा करवाते नजर आ रहे हैं।

सोशल मीडिया पर वायरल इस तस्वीर और वीडियो पर फैंस ने कई मजेदार रिएक्शन दिए हैं। बता दें कि चेन्नई ने इस खिताबी जीत के साथ 14 सालों में 5 बार खिताब अपने नाम किया है।

Advertisment

यहां देखिए वायरल तस्वीर पर फैंस के रिएक्शन

 

 

 

 

Indian Premier League Cricket News INDIAN PREMIER LEAGUE 2023 T20-2023 MS Dhoni Chennai