in

चैंपियन बनने के बाद CSK ने IPL ट्रॉफी के साथ की तिरुपति मंदिर में विशेष पूजा, फैन्स ने की फ्रेंचाइजी की तारीफ

पिछले तीन सीजन में चेन्नई ने दूसरी बार आईपीएल ट्रॉफी अपने नाम की है।

CSK
CSK

आईपीएल का 16वां सीजन 29 मई को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए फाइनल मुकाबले के साथ समाप्त हो गया है। बारिश से बाधित इस मुकाबले में चेन्नई ने DLS के तहत मिले 172 रनों के लक्ष्य को निर्धारित 15 ओवर की आखिरी गेंद पर हासिल करके 5 विकेट से जीत दर्ज की।

फाइनल में मिली इस जीत के साथ चेन्नई ने सबसे ज्यादा बार आईपीएल खिताब जीतने के मामले में मुंबई इंडियंस की बराबरी कर ली है। इस बीच चेन्नई के खिताब जीतने के बाद ट्रॉफी की पूजा करवाते हुए एक तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है।

आईपीएल ट्रॉफी की तिरुपति मंदिर में हुई विशेष पूजा

आईपीएल फाइनल तय शेड्यूल के तहत रविवार 28 मई को खेला जाना था, लेकिन अहमदाबाद में हुई तेज बारिश के चलते बिना एक भी गेंद फेंके मैच को रद्द करना पड़ा और फिर इस मुकाबले को रिजर्व डे पर खेलना तय हुआ। लेकिन 29 मई को भी गुजरात की पारी के बाद बारिश की वजह से मैच को रोकना पड़ा।

बारिश की वजह से मैच देर रात करीब 12 बजे वापस शुरू हुआ। तब डकवर्थ लुईस नियम से चेन्नई को 15 ओवर में 172 रनों का लक्ष्य मिला। चेन्नई के सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ और डेवन कॉनवे ने शानदार शुरुआत देते हुए टीम को मुकाबले में बनाए रखा.

हालांकि, नियमित अंतराल पर गिरते विकटों के चलते मैच चेन्नई के हाथ से फिसलता हुआ दिख रहा था। मगर इस बीच जडेजा ने आखिरी दो गेंदों पर दस रन बनाकर चेन्नई को इस अहम मैच में जीत दिलाई। चेन्नई की इस जीत के बाद ट्रॉफी की एक तस्वीर और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें चेन्नई टीम मैनेजमेंट के कुछ सदस्य और इंडिया सीमेंट्स के मैनेजिंग डायरेक्टर एन श्रीनिवासन अपनी बेटी के साथ ट्रॉफी की तिरुपति मंदिर में स्पेशल पूजा करवाते नजर आ रहे हैं।

सोशल मीडिया पर वायरल इस तस्वीर और वीडियो पर फैंस ने कई मजेदार रिएक्शन दिए हैं। बता दें कि चेन्नई ने इस खिताबी जीत के साथ 14 सालों में 5 बार खिताब अपने नाम किया है।

यहां देखिए वायरल तस्वीर पर फैंस के रिएक्शन

 

 

 

 

Virat Kohli Yashasvi Jaiswal.

WTC फाइनल से पहले विराट कोहली से बैटिंग टिप्स लेते नजर आए यशस्वी, सोशल मीडिया पर तस्वीर हुई वायरल

ROHIT SHARMA रोहित शर्मा

WTC फाइनल से पहले यह पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी कर रहा रोहित शर्मा को मेंटली टॉर्चर!