9 अप्रैल को अहमदाबाद के मैदान में गुजरात का मुकाबला कोलकाता से हुआ था। कोलकाता वह मुकाबला रिंकू सिंह की ताबड़तोड़ पारी के चलते जीतने में कामयाब रही थी। उस मुकाबले में गुजरात को जीतने के लिए आखिरी ओवर में 29 रन डिफेंड करने थे, लेकिन गुजरात के गेंदबाज इसमें भी नाकाम रहे थे। हाल ही में कप्तान हार्दिक पांड्या ने उस मैच और गेंदबाज यश दयाल के बारे में स्टार स्पोर्ट्स से बात करते हुए बताया कि दयाल उस मैच के बाद से बीमार है।
रिंकू के पांच छक्कों के बाद यश दयाल का कम हुआ वजन
9 अप्रैल का दिन गुजरात के तेज गेंदबाज यश दयाल कभी भूल नहीं पाएंगे। गुजरात के कप्तान हार्दिक पांड्या ने उन पर भरोसा जताते हुए उनको आखिरी ओवर दिया था। जिसमें दयाल 29 रन डिफेंड नहीं कर सके और गुजरात को मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था। मुकाबले के बाद रिंकू सिंह की तारीफो में लोगों ने खूब कसीदे पढ़ें, लेकिन इस बीच यश दयाल कहीं गायब हो गए। उस मुकाबले के बाद दयाल गुजरात की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं रहे हैं।
गुजरात की प्लेइंग इलेवन में नजर नहीं आ रहे दयाल के बारे में जब स्टार स्पोर्ट्स ने हार्दिक से बात की तो उन्होंने कहा कि, 'कोलकाता के खिलाफ मैच के बाद यश दयाल बीमार पड़ गए थे और इसी वजह से उनका वजन 7-8 किलो कम हो गया है। उस वक्त वायरल भी फैला हुआ था। जिस तरह के दबाव का सामना उन्हें करना पड़ा था, वो इस वक्त अच्छे कंडीशन में नहीं हैं कि मैदान में आ सकें। अभी उन्हें मैदान में आने के लिए थोड़ा वक्त लगेगा।'
हार्दिक ने आगे कहा कि, 'अब आने वाले मुकाबलों में दयाल का गुजरात की प्लेइंग इलेवन में जगह मिलना मुश्किल है, उनकी जगह टीम में शामिल किए गए मोहित शर्मा शानदार गेंदबाजी कर रहे हैं।' बता दें कि कोलकाता के खिलाफ खेले गए मुकाबले के बाद यश दयाल काफी निराश और हताश नजर आ रहे थे और साथी खिलाड़ी उनको हिम्मत देते दिख रहे थे।