in

स्कॉटलैंड के खिलाफ हार के बाद बांग्लादेशी कप्तान बोले, टीम की बल्लेबाजी चिंता का विषय

बांग्लादेश 17 अक्टूबर को मैच में स्कॉटलैंड के खिलाफ 6 रन से हार गई थी।

Mahmudullah ( Image Credit: Twitter)
Mahmudullah ( Image Credit: Twitter)

इंटरनेशनल टी-20 कप में स्कॉटलैंड के खिलाफ 6 रन से मिली हार के बाद बांग्लादेश के कप्तान महमूदुल्लाह काफी निराश हुए और उन्होंने कहा कि टीम की बल्लेबाजी चिंता का विषय है। बांग्लादेश की टीम स्कॉटलैंड के खिलाफ खेले गये मैच में 141 रनों का पीछा करते हुए अच्छी शुरुआत के बावजूद लक्ष्य तक पहुंचने में नाकाम रही। मुशफिकुर रहीम के अलावा कोई भी बल्लेबाज स्कॉटलैंड के गेंदबाजों का सामना नहीं कर पाया। मुशफिकुर रहीम ने 105.56 की स्ट्राइक रेट से 38 रन बनाये।

हार के बाद निराश हुए बांग्लादेश के कप्तान

स्कॉटलैंड के खिलाफ मिली करार हार से निराश बांग्लादेश के कप्तान महमूदुल्लाह ने कहा कि टीम को आक्रामक क्रिकेट खेलना चाहिए। उन्होंने कहा मैं बहुत निराश हूं और हमारी बल्लेबाजी चिंता का विषय है। टीम को अगले मुकाबलों में बेहतर बल्लेबाजी करनी होगी। किसी भी स्थिति की परवाह किए बिना आक्रामक क्रिकेट खेलना होगा। मोहम्मद सैफुद्दीन के होने से टीम में गहरी बल्लेबाजी लाइन-अप है और हमें अगले मुकाबले के लिए कुछ बदलावों पर विचार करने की आवश्यकता हो सकती है।

मैच में मुशफिकुर रहीम के अलावा महमूदुल्लाह और शाकिब अल हसन ने क्रमशः 23 और 20 रन बनाये, हालांकि दोनों बल्लेबाजों का स्ट्राइक रेट बहुत बेहतर नहीं रहा। इससे टीम पर दबाव बढ़ा। कप्तान ने कहा कि अगली बार टीम को बेहतर बल्लेबाजी करनी होगी।

बाकी मैचों में अच्छा प्रदर्शन करना होगा

महमूदुल्लाह ने कहा मैं समझता हूं कि बल्लेबाजों ने जानबूझकर धीमी बल्लेबाजी नहीं की। हमने बाउन्ड्री नहीं लगाई। अगली बार अच्छी बल्लेबाजी करनी होगी। मैच हारने के बाद बहुत सारी चीजें सामने आती है और वास्तव में मुझे लगता है कि हम आज अच्छा नहीं खेले। हमारे पास एक अच्छी टी20 टीम है। अगर हम अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हैं तो हम जीत सकते हैं।

बांग्लादेश को जल्दी ही फिर से एकजुट होना होगा और बाकी क्वालीफायर मैचों में अच्छा प्रदर्शन करना होगा। बांग्लादेश का अगला मुकाबला बुधवार 19 अक्टूबर को ओमान के खिलाफ होगा।

Shakib Al Hasan (Image Credit Twitter)

शाकिब अल हसन टी20 क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बने, लसिथ मलिंगा को पीछे छोड़ा

India - Pakistan ( Image Credit: Twitter)

भारत-पाकिस्तान मुकाबले पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह बोले, मैच नहीं होना चाहिए