Advertisment

स्कॉटलैंड के खिलाफ हार के बाद बांग्लादेशी कप्तान बोले, टीम की बल्लेबाजी चिंता का विषय

स्कॉटलैंड के खिलाफ 6 रन से मिली हार के बाद बांग्लादेश के कप्तान महमूदुल्लाह ने कहा टीम की बल्लेबाजी चिंता का विषय है।

author-image
Justin Joseph
New Update
Mahmudullah ( Image Credit: Twitter)

Mahmudullah ( Image Credit: Twitter)

इंटरनेशनल टी-20 कप में स्कॉटलैंड के खिलाफ 6 रन से मिली हार के बाद बांग्लादेश के कप्तान महमूदुल्लाह काफी निराश हुए और उन्होंने कहा कि टीम की बल्लेबाजी चिंता का विषय है। बांग्लादेश की टीम स्कॉटलैंड के खिलाफ खेले गये मैच में 141 रनों का पीछा करते हुए अच्छी शुरुआत के बावजूद लक्ष्य तक पहुंचने में नाकाम रही। मुशफिकुर रहीम के अलावा कोई भी बल्लेबाज स्कॉटलैंड के गेंदबाजों का सामना नहीं कर पाया। मुशफिकुर रहीम ने 105.56 की स्ट्राइक रेट से 38 रन बनाये।

Advertisment

हार के बाद निराश हुए बांग्लादेश के कप्तान

स्कॉटलैंड के खिलाफ मिली करार हार से निराश बांग्लादेश के कप्तान महमूदुल्लाह ने कहा कि टीम को आक्रामक क्रिकेट खेलना चाहिए। उन्होंने कहा मैं बहुत निराश हूं और हमारी बल्लेबाजी चिंता का विषय है। टीम को अगले मुकाबलों में बेहतर बल्लेबाजी करनी होगी। किसी भी स्थिति की परवाह किए बिना आक्रामक क्रिकेट खेलना होगा। मोहम्मद सैफुद्दीन के होने से टीम में गहरी बल्लेबाजी लाइन-अप है और हमें अगले मुकाबले के लिए कुछ बदलावों पर विचार करने की आवश्यकता हो सकती है।

मैच में मुशफिकुर रहीम के अलावा महमूदुल्लाह और शाकिब अल हसन ने क्रमशः 23 और 20 रन बनाये, हालांकि दोनों बल्लेबाजों का स्ट्राइक रेट बहुत बेहतर नहीं रहा। इससे टीम पर दबाव बढ़ा। कप्तान ने कहा कि अगली बार टीम को बेहतर बल्लेबाजी करनी होगी।

Advertisment

बाकी मैचों में अच्छा प्रदर्शन करना होगा

महमूदुल्लाह ने कहा मैं समझता हूं कि बल्लेबाजों ने जानबूझकर धीमी बल्लेबाजी नहीं की। हमने बाउन्ड्री नहीं लगाई। अगली बार अच्छी बल्लेबाजी करनी होगी। मैच हारने के बाद बहुत सारी चीजें सामने आती है और वास्तव में मुझे लगता है कि हम आज अच्छा नहीं खेले। हमारे पास एक अच्छी टी20 टीम है। अगर हम अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हैं तो हम जीत सकते हैं।

बांग्लादेश को जल्दी ही फिर से एकजुट होना होगा और बाकी क्वालीफायर मैचों में अच्छा प्रदर्शन करना होगा। बांग्लादेश का अगला मुकाबला बुधवार 19 अक्टूबर को ओमान के खिलाफ होगा।

Cricket News General News Bangladesh T20 World Cup 2021