भारत और बांग्लादेश के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला बुधवार 7 दिसंबर को शेए ए बांग्ला स्टेडियम में खेला गया। मुकाबले में बांग्लादेश ने भारत को 5 रन से हराकर सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ली।
बांग्लादेश के कप्तान लिटन दास ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।
एक समय तो 69 रन के स्कोर पर 6 विकेट गंवाने के बाद बांग्लादेश की टीम मुश्किल में थी, लेकिन मेहदी हसन मिराज और महमूदुल्लाह के बीच हुई 148 रनों की साझेदारी ने मैच का रुख बदल दिया। जहां महमूदुल्लाह ने 77 रनों की पारी खेली, वहीं मेहदी हसन ने नाबाद 100 रन बनाए।
दोनों की शानदार पारी की बदौलत बांग्लादेश ने 50 ओवर में 271 रनों का स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में भारतीय टीम 50 ओवर में 9 विकेट पर 266 रन ही बना सकी और मुकाबला 5 रन से हार गई। श्रेयस अय्यर ने 82 रनों की पारी खेली। वहीं अक्षर पटेल ने 56 रन बनाए। जबकि 9वें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए रोहित शर्मा ने 28 गेंदों में 51 रनों की नाबाद पारी खेली, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके।
बहरहाल भारतीय नजरिए मैच की बात करें तो नियमित कप्तान रोहित शर्मा के चोटिल होकर मैदान से बाहर जाने के बाद केएल राहुल ने कप्तानी की जिम्मेदारी संभाली। उनकी अजीब रणनीति और और गेंदबाजों के खराब प्रदर्शन के बाद वह फैन्स के निशाने पर आ गए।
सोशल मीडिया पर फैन्स ने जमकर केएल राहुल की आलोचना की और जमकर खरी-खोटी सुनाई। एक यूजर ने ट्विटर पर लिखा, 'थर्ड क्लास कैप्टेंसी', तो वहीं अन्य यूजर ने उनकी कप्तानी को बकवास बताया। इस प्रकार सोशल मीडिया पर केएल राहुल की कप्तानी को लेकर तरह-तरह के कमेंट किए गए।
यहां देखिए ट्विटर पर मिली प्रतिक्रियाएं-
Klol
— sonya (@R0isthegoat) December 7, 2022
Clown captain
Match gone
ye bowling line se wc nahi aayega 🙄
— SAHEZ (@sahez_22) December 7, 2022
Kl rahul captaincy 😶
— Babu (@Babu_rao_1008) December 7, 2022
69/6 in 19 overs to 271/7
— Ganesh (@CSKFan999) December 7, 2022
Wonderful captaincy and bowling
Third class captainship by KLOL
— Knull (@King_In__Black) December 7, 2022
Thanks to brainless captaincy by KL Rahul and awful bowling by bowlers https://t.co/WC9ID81h1K
— thalafans (@thalafa64581653) December 7, 2022
Siraj the Haarcb fraud gave 73 runs 😭 😂 😂 😂 😂#BANvIND
— Ctrl C Ctrl Memes (@Ctrlmemes_) December 7, 2022