Advertisment

धोनी को भगवद गीता पकड़े देख गौतम गंभीर को हुई जलन, जानें कहां पहुंचकर खिंचाई फोटो की हुए ट्रोल

गौतम गंभीर ने भी अपने आधिकारिक अकाउंट से गुरुद्वारे में दर्शन की तस्वीर शेयर की है जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है।

author-image
Manoj Kumar
New Update
Gautam Gambhir's picture of Gurudwara darshan धोनी गौतम गंभीर

Gautam Gambhir's picture of Gurudwara darshan

भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज और आईपीएल टीम लखनऊ सुपर जायंट्स के मेंटोर गौतम गंभीर ने 1 मई को बैंगलोर के खिलाफ खेले गए मुकाबले में पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली के साथ फील्ड में हुई कहा-सुनी को लेकर खूब सुर्खियां बटोरी थी। इकाना क्रिकेट मैदान में खेले गए इस मुकाबले के दौरान लखनऊ के तेज गेंदबाज नवीन-उल-हक के साथ शुरु हुई विराट कोहली की नोक-झोंक मैच पूरा होते-होते गंभीर तक पहुंच गई थी।

Advertisment

मगर साथी खिलाडियों के बीच बचाव के चलते मामला मैदान पर ही निपटा लिया गया। हालांकि गंभीर की मेटॉरशिप वाली लखनऊ टीम प्लेऑफ में जगह बनाने में कामयाब होने के बाद एलिमिनेटर मुकाबले में मुंबई के हाथों हारकर आईपीएल से बाहर हो गई थी।

गौतम गंभीर की तस्वीर हुई वायरल

आईपीएल के बाद लोग अपने पसंदीदा खिलाड़ियों के सोशल मीडिया अकाउंट पर निगाहें टीका कर बैठे हैं कि उनके पसंदीदा खिलाड़ी फिलहाल कहां हैं और क्या कर रहे हैं। ऐसे में इस बीच गंभीर ने भी अपने आधिकारिक अकाउंट से गुरुद्वारे में दर्शन की तस्वीर शेयर की है जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। शेयर किए गए तस्वीर में गंभीर ने 'बाबाजी सब पर मेहर करें! वाहेगुरु' कैप्शन लिखा है।

Advertisment

लेकिन इस तस्वीर को देखकर फैंस का एक गुट उन्हें जमकर ट्रोल कर रहा है। एक फैन ने गंभीर के तस्वीर के साथ शेयर किए गए कैप्शन पर तंज कसते हुए लिखा बाबाजी ने आपसे ज्यादा मेहर माही पर किया है। तो दूसरे ने लिखा अब भगवान को लेकर भी लड़ाई करेंगे, एक गीता तो एक वाहेगुरु।  बता दें कि फैन का इशारा यहां हाल ही में गीता हाथ में पकड़े धोनी की वायरल तस्वीर की ओर था। इस तरह के ओर भी कई मजेदार रिएक्शन गंभीर की वायरल तस्वीर पर देखने को मिले हैं।

मैच में हुई नोक-झोंक के चलते कोहली-गंभीर पर लगा था भारी जुर्माना

मुंबई के खिलाफ एलिमिनेटर मुकाबले में हारकर बाहर हुई लखनऊ लगातार दूसरे सीजन प्लेऑफ में जगह बनाने के बाद एलिमिनेटर से आगे का सफर तय करने में नाकाम रही। हालांकि लखनऊ का बैंगलोर के खिलाफ खेला गया आईपीएल का 43वां मुकाबला सुर्खियों में रहा था। इकाना क्रिकेट स्टेडियम पर खेले गए उस मुकाबले में गंभीर और कोहली के बीच हुई झड़प के चलते आईपीएल जनरल काउंसील ने दोनों खिलाड़ियों पर 100 फीसदी मैच फिस बतौर जुर्माना लगाया था। इनके अलावा बहस में शामिल तेज गेंदबाज नवीन-उल-हक पर मैच फीस का 50 फीसदी जूर्माना लगाया था।

Advertisment

यहां देखिए गंभीर की वायरल तस्वीर पर फैंस के रिएक्शन

 

 

 

 

 

T20-2023 Cricket News Chennai MS Dhoni INDIAN PREMIER LEAGUE 2023 Gautam Gambhir Lucknow