भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज और आईपीएल टीम लखनऊ सुपर जायंट्स के मेंटोर गौतम गंभीर ने 1 मई को बैंगलोर के खिलाफ खेले गए मुकाबले में पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली के साथ फील्ड में हुई कहा-सुनी को लेकर खूब सुर्खियां बटोरी थी। इकाना क्रिकेट मैदान में खेले गए इस मुकाबले के दौरान लखनऊ के तेज गेंदबाज नवीन-उल-हक के साथ शुरु हुई विराट कोहली की नोक-झोंक मैच पूरा होते-होते गंभीर तक पहुंच गई थी।
मगर साथी खिलाडियों के बीच बचाव के चलते मामला मैदान पर ही निपटा लिया गया। हालांकि गंभीर की मेटॉरशिप वाली लखनऊ टीम प्लेऑफ में जगह बनाने में कामयाब होने के बाद एलिमिनेटर मुकाबले में मुंबई के हाथों हारकर आईपीएल से बाहर हो गई थी।
गौतम गंभीर की तस्वीर हुई वायरल
आईपीएल के बाद लोग अपने पसंदीदा खिलाड़ियों के सोशल मीडिया अकाउंट पर निगाहें टीका कर बैठे हैं कि उनके पसंदीदा खिलाड़ी फिलहाल कहां हैं और क्या कर रहे हैं। ऐसे में इस बीच गंभीर ने भी अपने आधिकारिक अकाउंट से गुरुद्वारे में दर्शन की तस्वीर शेयर की है जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। शेयर किए गए तस्वीर में गंभीर ने 'बाबाजी सब पर मेहर करें! वाहेगुरु' कैप्शन लिखा है।
लेकिन इस तस्वीर को देखकर फैंस का एक गुट उन्हें जमकर ट्रोल कर रहा है। एक फैन ने गंभीर के तस्वीर के साथ शेयर किए गए कैप्शन पर तंज कसते हुए लिखा बाबाजी ने आपसे ज्यादा मेहर माही पर किया है। तो दूसरे ने लिखा अब भगवान को लेकर भी लड़ाई करेंगे, एक गीता तो एक वाहेगुरु। बता दें कि फैन का इशारा यहां हाल ही में गीता हाथ में पकड़े धोनी की वायरल तस्वीर की ओर था। इस तरह के ओर भी कई मजेदार रिएक्शन गंभीर की वायरल तस्वीर पर देखने को मिले हैं।
मैच में हुई नोक-झोंक के चलते कोहली-गंभीर पर लगा था भारी जुर्माना
मुंबई के खिलाफ एलिमिनेटर मुकाबले में हारकर बाहर हुई लखनऊ लगातार दूसरे सीजन प्लेऑफ में जगह बनाने के बाद एलिमिनेटर से आगे का सफर तय करने में नाकाम रही। हालांकि लखनऊ का बैंगलोर के खिलाफ खेला गया आईपीएल का 43वां मुकाबला सुर्खियों में रहा था। इकाना क्रिकेट स्टेडियम पर खेले गए उस मुकाबले में गंभीर और कोहली के बीच हुई झड़प के चलते आईपीएल जनरल काउंसील ने दोनों खिलाड़ियों पर 100 फीसदी मैच फिस बतौर जुर्माना लगाया था। इनके अलावा बहस में शामिल तेज गेंदबाज नवीन-उल-हक पर मैच फीस का 50 फीसदी जूर्माना लगाया था।
यहां देखिए गंभीर की वायरल तस्वीर पर फैंस के रिएक्शन
— Memer_YDT_07😍 (@Itz_Yazna) June 1, 2023
सर दुनिया में आपके करोड़ों फैंस है लेकिन उसी का मैं भी एक छोटा सा हिस्सा हूं मुझे आपकी मदद चाहिए मैं क्रिकेट में काफी अच्छा खेलता हूं सर मैने आपको क्या बार ट्वीट किया आप गरीब के मसीहा है सर मुझे एक क्रिकेट एकेडमी ज्वाइन करवा दीजिए सर
— Kundan (@KundanK19904266) June 1, 2023
Or shuruwat tujhse kre hainaa 🤣🤣🤣🤣🤣🤣😒😒
— Yatin Narang (@YatinNaran95675) June 1, 2023
aap se zyda mehr mahi pe kiya hai 🥲
— Naaz | فخر | নাজ (@naazirology) June 1, 2023
सब कृपा करे लेकिन दूसरे के कामयाबी को देख कर जलने का कृपा ना करे वाहे गुरुजी 🙏🙏
— Sandeep Choudhary (@Sandeep_071) June 1, 2023
Kohli ne Gautam ko Gambhir kar diya 😆
— Aman Rathee (@AmanRathee07) June 1, 2023
कुछ लोग 1 बार मंदिर तक नहीं जाते आप 5 बार गुरुद्वारा भी चले जाते है।
— Harshvardhan Kr Jha (@harshvardhan883) June 2, 2023
😂
Sir sab pe honi chaiye mehar baba ji ki
— NITESH NIRWAN (@NITESHNIRWAN) June 1, 2023
Virat Kohli Par bhi mehr karein
— ẞrìkàñt Kàßhyàp (@devkashyap9135) June 1, 2023
Aapko sadbuddhi de, cricket mein rajneeti na dale
— Partha Sarathi Suar (@officialpartha_) June 1, 2023
Muuh kala kro pahele phir bhagwan ke paas jao vaah
— Yash Chelmel (@ChelmelYash) June 1, 2023
Sorry. Bro....tmhara kuch nhi ho sakta ab...ek rasta hai...Kohli mantra ki jaap kro
— Bollywood 💞 (@sinha_harsit) June 2, 2023