Advertisment

मयंक अग्रवाल को आउट करने के बाद वानिंदु हसरंगा ने इस मशहूर फुटबॉलर के अंदाज में मनाया जश्न

पंजाब और बैंगलोर के बीच मुकाबले के दौरान वानिंदु हसरंगा ने भी विकेट लेने के बाद अनोखे तरीके से सेलिब्रेट किया।

author-image
Justin Joseph
New Update
Neymar and Wanindu Hasaranga. (Photo Source: Twitter)

Neymar and Wanindu Hasaranga. (Photo Source: Twitter)

इंडियन टी-20 लीग के 15वें संस्करण का आगाज हो चुका है और हम अभी तक कुछ दिलचस्प मुकाबले देख चुके हैं। वहीं खिलाड़ियों द्वारा अनोखे सेलिब्रेशन के भी गवाह बन चुके हैं। कोलकाता के खिलाफ शुरुआती मैच में चेन्नई के ड्वेन ब्रावो ने अपने अलग अंदाज में सेलिब्रेशन किया तो, वहीं पंजाब और बैंगलोर के बीच मुकाबले के दौरान वानिंदु हसरंगा ने भी विकेट लेने के बाद अनोखे तरीके से सेलिब्रेट किया।

Advertisment

पंजाब और बैंगलोर के बीच रविवार को 15वें संस्करण का तीसरा मैच खेला गया। फॉफ डु प्लेसिस की धमाकेदार पारी के बाद बैंगलोर ने बोर्ड पर 200 से अधिक का स्कोर खड़ा किया। इसलिए बैंगलोर को गेंद के साथ पंजाब के विकेट जल्द गिराने की उम्मीद थी। हालांकि ऐसा नहीं हुआ और शिखर व मयंक अग्रवाल ने पंजाब को अच्छी शुरुआत दिलाई।

हसरंगा ने मयंक का विकेट लेने के बाद मनाया जश्न

दोनों सलामी बल्लेबाजों ने 7 ओवर में 71 रनों की साझेदारी की। इसके बाद डु प्लेसिस ने हसरंगा को अटैक पर लगाया। हसरंगा की पहली ही गेंद पर मयंक अग्रवाल ने जोरदार शॉट लगाया, लेकिन स्क्वायर लेग पर शाहबाज अहमद ने शानदार कैच लपका, जिसके कारण मयंक को मैदान से बाहर जाना पड़ा।

Advertisment

मयंक अग्रवाल का विकेट लेने के बाद हसरंगा ने मशहूर फुटबॉलर नेमार के अंदाज में जश्न मनाया। वहीं अब हसरंगा का नेमार की तरह जश्न मनाने की तस्वीर और वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।

बैंगलोर द्वारा दिए गए विशाल लक्ष्य को पंजाब ने हासिल किया

इससे पहले फॉफ डु प्लेसिस ने पहले बल्लेबाजी करने के बाद सामने से बैंगलोर का नेतृत्व किया। क्रीज पर आने के बाद शुरुआत में उन्होंने अपना समय लिया, लेकिन एक बार क्रीज पर पांव जमा लेने के बाद उन्होंने मैदान पर छक्को की बारिश कर दी। उन्होंने 57 गेंदों में तीन चौकों और सात छक्कों की मदद से 88 रन बनाए।

Advertisment

इसके अलावा अनुज रावत (21), विराट कोहली (41 नाबाद) और दिनेश कार्तिक ( 32 नाबाद) की बदौलत पंजाब को 206 रनों का लक्ष्य दिया। पंजाब ने धमाकेदार अंदाज में शुरुआत करते हुए एक ओवर पहले 5 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। पंजाब के लिए मयंक (32), शिखर (43), भानुका (43) के अलावा अंतिम ओवरों में शाहरुख (नाबाद 24) और ओडियन स्मिथ (नाबाद 25) ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की।

Cricket News General News T20-2022 INDIAN PREMIER LEAGUE 2023 Wanindu Hasaranga Punjab Bangalore Mayank Agarwal