Advertisment

भारत के खराब प्रदर्शन के बाद शोएब अख्तर का मानना, टीम में पड़ चुकी है फूट

शोएब अख्तर का मानना है कि भारतीय खेमे में इस समय सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है। उनके मुताबिक टीम में फूट पड़ चुकी है।

author-image
Justin Joseph
New Update
Team India (Source: Twitter)

Team India (Source: Twitter)

इंटरनेशनल टी-20 कप 2021 में भारत का प्रदर्शन बेहद खराब रहा है और उसे अपने शुरुआती दोनों मुकाबले गंवाने पड़े। पहले मुकाबले में पाकिस्तान ने 10 विकेट से हराया। इसके बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय टीम को 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। इसके बाद से भारतीट टीम को आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है। इस बीच पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर का मानना है कि भारतीय खेमे में इस समय सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है। उनके मुताबिक टीम में फूट पड़ चुकी है।

Advertisment

शोएब अख्तर ने आशंका जताई है कि टूर्नामेंट में भारत के लचर प्रदर्शन के कारण इंडियन ड्रेसिंग रूम में तनाव का माहौल है। हालांकि शोएब अख्तर ने यह भी कहा कि भारत इस टूर्नामेंट में कैसा भी प्रदर्शन करे, लेकिन कप्तान विराट कोहली भारतीय क्रिकेट में योगदान के लिए सम्मान के हकदार हैं।

भारतीय टीम दो हिस्सों में बंट गई है!

शोएब अख्तर ने कहा कि मैं देख सकता हूं कि टीम दो हिस्सों में बंटी हुई है। एक विराट कोहली के साथ और दूसरा कोहली के खिलाफ। यह साफ-साफ दिख रहा है। मुझे नहीं पता कि ऐसा क्यों हो रहा है। शायद यह एक कप्तान के रूप में अपने आखिरी इंटरनेशलन टी-20 टूर्नामेंट की वजह से है। अख्तर ने कहा कि हो सकता है कि विराट कोहली ने गलत फैसला लिया हो, लेकिन वह एक महान क्रिकेटर हैं और हमें उनका सम्मान करना होगा।

शोएब अख्तर ने आगे कहा कि न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय टीम के पास एक शानदार गेम प्लान नहीं था, जिसके कारण उन्हें मैच गंवाना पड़ा। उन्होंने कहा हां आलोचना महत्वपूर्ण है, क्योंकि उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ खराब क्रिकेट खेला। न्यूजीलैंड के खिलाफ टॉस हारने पर अख्तर ने कहा आप उस समय तक केवल टॉस हारे थे, पूरा मैच नहीं। लेकिन टॉस हारने के बाद सभी के सिर गिर हुए थे।

अब टूर्नामेंट में भारत का अगला मुकाबला 3 नवंबर को अबू धाबी के शेख जायद क्रिकेट स्टेडियम में अफगानिस्तान के खिलाफ होगा। इस मैच में भारत के पास गलती करने का कोई मौका नहीं होगा, क्योंकि हार के बाद वह टूर्नामेंट से बाहर हो जायेंगे।

Cricket News Virat Kohli India General News T20 World Cup 2021