भारतीय क्रिकेट टीम: साल 2023 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 1-2 से हार के बाद विराट कोहली ने अचानक टेस्ट टीम की कप्तानी छोड़ने का बड़ा फैसला लिया था। विराट कोहली ने ट्विटर पर एक संदेश के जरिए इसकी घोषणा की थी। विराट के बाद भारतीय चयनकर्ताओं ने टेस्ट टीम की कप्तानी रोहित शर्मा को सौंपी।
कप्तानी के लिए केएल राहुल, जसप्रीत बुमराह और ऋषभ पंत के नाम पर भी चर्चा हुई। लेकिन टीम के सीनियर खिलाड़ी को कप्तान बनाया जाना तय माना जा रहा था लेकिन ऐसा नहीं हुआ। इस खिलाड़ी ने अब खुलकर टेस्ट कप्तानी पर अपना पक्ष रखा है।
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021-23 के फाइनल में प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं रहे आर अश्विन पिछले दिनों कई बड़े बयान दे रहे हैं। 36 साल के अश्विन ने पहली बार टेस्ट कप्तानी को लेकर खुलकर बात की है। इंडियन एक्सप्रेस को दिए एक इंटरव्यू में अश्विन ने कहा कई लोगों ने कहा है कि मैं ओवरथिंकर हूं शायद इसलिए मेरा नाम नहीं दिया गया।
ओवरथिंकर के टैग के बारे में पूछे जाने पर आर अश्विन ने कहा, 'इस टैग का इस्तेमाल मेरे खिलाफ किया गया था। एक लीडर के रूप में मेरे सामने आने पर कुछ लोगों ने मेरे खिलाफ इन बातों का इस्तेमाल किया।"
यह मेरे साथ पहले भी हो चुका है- आर अश्विन
दुनिया के नंबर-1 टेस्ट गेंदबाज आर अश्विन ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में प्लेइंग इलेवन से बाहर करने को लेकर बात की है। इंडियन एक्सप्रेस को दिए एक इंटरव्यू में अश्विन ने कहा है कि, “यह मेरे लिए नई बात नहीं है, पहले भी मेरे साथ ऐसा वाकया हो चुका है। उम्मीद है मैं इस झटके से जल्द उबर जाऊंगा। हालांकि जब आप पहली बार गिरते हैं, तो बिना समय गंवाए प्रतिक्रिया करते हैं। लेकिन जब आप इसके आदि हो जाएं तो ऐसी घटनाओं से जल्दी उबर जाते हैं। मैं फाइनल खेलना पसंद करता क्योंकि टीम के फाइनल में पहुंचने के सफर का मैं भी हिस्सा रहा हूं।”