29 जुलाई से वेस्टइंडीज के साथ शुरू होने वाले आगामी सीरीज को लेकर भारत ने 18 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज खेलने के बाद भारत के इस स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल को वेस्टइंडीज के दौरे पर शामिल नहीं किया गया है। यह देखकर फैंस हैरान है।
चहल इंडियन टी-20 लीग 2022 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे। इस लीग के बाद से चहल टीम इंडिया की हर टी-20 सीरीज में टीम का हिस्सा रहे हैं। चहल ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ चार पारियों में 14.1 की स्ट्राइक रेट, 8.18 की इकॉनमी रेट और 19.33 की औसत से छह विकेट लिए। इंग्लैंड के खिलाफ अपने दो मैचों में उन्होंने 10.50 की औसत, 7.00 की इकॉनमी रेट और 9.0 की स्ट्राइक रेट से चार विकेट लिए हैं।
इंडियन टी-20 लीग 2022 में चहल ने गेंद से किया था कमाल
इंडियन टी-20 लीग 2022 में राजस्थान रॉयल्स की तरफ से खेलते हुए चहल ने 17 मैचों में 7.75 की इकॉनमी रेट, 15.11 की स्ट्राइक रेट और 19.52 की औसत से 27 विकेट लिए थे। साल 2022 में चहल ने भारत के लिए 12 मैचों में 18.13 के औसत, 7.12 के इकॉनमी रेट और 15.2 के स्ट्राइक रेट के साथ 15 विकेट लिए हैं। चहल ने टी-20 फॉर्मेट में शानदार प्रदर्शन किया है।
वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, के एल राहुल (फिट होने पर), सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, श्रेयस अय्यर, दिनेश कार्तिक, ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, आर अश्विन, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव (फिट होने पर), भुवनेश्वर कुमार, आवेश खान, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह ।
चहल का करियर
चहल ने अंतरराष्ट्रीय टी-20 मैचों में जून 2016 में डेब्यू किया था। चहल ने अब तक 72 मैचों में 23.94 के औसत, 8.09 की इकॉनमी रेट और 17.7 के स्ट्राइक रेट से 79 विकेट अपने नाम किए हैं। चहल पिछले चार साल से लिमिटेड ओवर्स फॉर्मेट में भारतीय टीम का अहम हिस्सा रहे हैं। साल 2021 उनके लिए खराब रहा है क्योंकि उन्हें कुछ समय के लिए टीम से बाहर कर दिया गया था और अंतरराष्ट्रीय टी-20 वर्ल्ड कप 2021 में भी वह टीम में जगह नहीं बना पाए थे।
वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत की तरफ से स्पिनर गेंदबाजों में रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल और रवि बिश्नोई टी-20 टीम में शामिल हैं। कई लोगों का मानना है कि लंबे समय बाद वापसी कर रहे अश्विन के लिए चहल को बाहर किया गया है।
देखें ट्विटर ने कैसे चहल को टीम में शामिल न करने पर मचाया बवाल
13 Players are there in My Team.
— DEBJIT DA$ 🇮🇳 (@IamDevjit07) July 14, 2022
Chahal is Missing it's a shocking news & I don't have any idea about KL's Comeback. #TeamIndia https://t.co/nMtJtPuJDU
What's the reason for Chahal exclusion?
— Pallavi paul (@PallaviPaul20) July 14, 2022
Bumrah, Chahal and Virat Kohli rested for no reason 💔, WTF is going on
— BELAL KHAN (@rcbian_fever) July 14, 2022
Chahal is not Rested...... Joke of the day.😂
— Nayak Rudra Narayan (@RnNayak96) July 14, 2022
He just replaced by R.Ashwin..... that's what I want & all indian fan's wanted
Chahal dropped btw 😟
— Mustafa (@mustafahaji__) July 14, 2022
Chahal is gonna again dropped from WC , not confirmed about VK
— Data analyst (@ICTFAN18) July 14, 2022