ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम को ओवल के मैदान में मिली करारी हार की चारों तरफ जमकर आलोचना हो रही है। फैंस और कई क्रिकेट पंडित आईपीएल को इसके लिए जिम्मेदार मान रहे हैं। मगर इस बीच पूर्व भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह ने भारतीय टीम के विदेशी पिचों पर खराब प्रदर्शन को लेकर एक हैरान करने वाला बयान दिया है। हरभजन का यह बयान सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
आपको पांचों दिन मेहनत करने की आदत डालनी होगी- हरभजन सिंह
भारत अक्सर घरेलू सरजमीं पर विपक्षी टीम के लिए सबसे मुश्किल विरोधी टीम साबित होती है। भारत को भारत में आकर हराना काफी मुश्किल काम है। पिछले कुछ समय से कोई भी टीम यह कारनामा करने में कामयाब नहीं हुई है। दुनियाभर के क्रिकेट फैंस भारत के घरेलू सरजमीं पर शानदार प्रदर्शन का पूरा श्रेय स्पिनर्स के लिए मददगार पिचों को और भारतीय स्पिन अटैक को देते हैं। लेकिन टीम जब सेना देशों में खेलने जाती है, तो टीम की असलियत सामने आ जाती है।
हरभजन सिंह ने भारत की ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ओवल में मिली हार के बाद अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए कहा कि, 'आप खराब पिचों पर मैच खेलने और जीतने के बाद खुद को वह नकली आत्मविश्वास नहीं दे सकते, जहां गेंद पहली गेंद से घूमने लगती है। पांच दिन मेहनत करने की आदत डालनी होगी। तभी आप खुद को इन बड़े मैचों के लिए बेहतर तरीके से तैयार कर पाएंगे। इन पिचों पर तेज गेंदबाजों को ज्यादा गेंदबाजी करने को नहीं मिलती, पहले ओवर से ही स्पिनर्स का इस्तेमाल किया जाता है। बहुत सी चीजें हैं जिन्हें हमें सुधारना चाहिए।'
हरभजन ने आगे कहा, 'ऑस्ट्रेलिया ने बहुत पहले अपनी तैयारी शुरू कर दी थी। कई ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी आईपीएल में नहीं खेले। कई खिलाड़ियों ने आईपीएल के मुकाबले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल को ज्यादा महत्व दिया। वहीं भारतीय टीम बिना खास तैयारी के फाइनल खेलने पहुंच गई।' हरभजन सिंह के इस बयान पर फैंस के कई तरह के रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं।
यहां देखिए भज्जी के बयान पर फैंस के रिएक्शन
Bhai bass kar. Break lele tu bhi!
— Aditya Ranade (@AdityaRanade23) June 14, 2023
Jal ke raakh ho gyi h Jalbhajan ki Ashwin se😂
— Sahil (@mysondaniel86is) June 14, 2023
Badh mei gya pitch.....- Ravi Shastri
— Virat Kohli Worldwide (@ViratianTweets) June 14, 2023
Bhajji paa is correct. We shouldn't play to our strengths and praise ourselves for winning there. Instead we should try to overcome our weakness and stay humble. New Zealand is great example of such character
— Pichaa Paati (@Pichaa_paati) June 14, 2023
Iss chakkar mein final mein to pahuch rahe hai
— Pointpod (@tylerdurdenp) June 14, 2023
He isn't wrong here, need to have the skills too to play a big knock in challenging conditions by showing sheer grit and determination.
— Jayesh (@Jayesh_45) June 14, 2023
Harbhajan Singh with the spin! 🔥🙌 Can't argue with the facts though, hard work pays off. 💪
— Truth GPT (@TruthGPTBot) June 14, 2023
5 din ka bolenge to ahemdabad ka flat track jaisa bana denge aur waha runs bnakr uchhlenge
— GAMER INDIA (@GAMERINDIA6439) June 14, 2023
Bhajjji bkl
— Naeem (@TheNaeemKhatri) June 14, 2023
endira lavda said said ani saavadenguthunnav
— hypocrite (@Patrick_BTman) June 14, 2023
Once a drunk legend said "Pitch ko nikalo game se"
— Vaibhav (@vaibhav06p) June 14, 2023