पाकिस्तान के खिलाफ 20-20 वर्ल्ड कप में अपने अभियान की शरुआत से पहले भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आधिकारिक तौर पर अपना पहला वार्म अप मैच खेला। दोनों टीमें एक दूसरे के खिलाफ जीत हासिल करते हुए वर्ल्ड कप में अपनी तैयारियों को मजबूत करने की कोशिश में दिखी। बता दें कि हालिया में ऑस्ट्रेलिया ने भारत का दौरा किया था जहां 3 मैचों की टी-20 सीरीज में उन्हें 1-2 से हार का सामना करना पड़ा था।
बात करें आज के वार्म अप मैच की तो फैंस को विराट कोहली की वापसी देखने को मिली। उन्होंने भारत के लिए आखिरी दो वॉर्म-अप मैच नहीं खेले थे। ऐसे में फैंस उन्हें एक्शन में देखने का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। लेकिन विराट ने अपने फैंस को निराश नहीं किया और उन्होंने फील्ड में कुछ धमाकेदार एक्शन दिखाएं। उन्होंने मैच में एक अहम रन आउट और एक कठिन कैच लिया जिसके बाद उनका यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
देखें वीडियो
What a catch by #ViratKohli𓃵 one handed.absolutely stunner and a great run out..... pic.twitter.com/oXJP1dNrUO
— Ranjith (@Ranjith63536704) October 17, 2022
King Kohli magic on the feild warra one handed catch by Virat Kohli...... 😍👀#ViratKohli #INDvsAUS #WarmUp #T20WorldCup2022 #runout #catch #shami pic.twitter.com/lJ2j5g6Wvw
— Ps Virat Kohli Fan (@ps_viratkohli18) October 17, 2022
गंभीर ने कोहली को बनाया निशाना
एक ओर जहां कोहली के प्रदर्शन से सब बेहद खुश हैं और उनकी तारीफ कर रहे हैं, वहीं पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर को विराट कोहली पर उनकी टिप्पणियों के लिए सोशल मीडिया पर बूरी तरह से ट्रोल किया गया।
दरअसल, गंभीर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वार्म अप मैच से पहले कोहली को अपना निशाना बनाया था और पूर्व भारतीय कप्तान से टीम के लिए रन बनाने की बात कही न कि खुद के रिकॉर्ड के लिए। उन्होंने कहा कि, "आप वो रन बनाइए जो भारत को वर्ल्ड कप जिताने में मदद करे, व्यक्तिगत रिकार्ड बनाने पर ध्यान न दे।"
हालांकि, गंभीर की यह टिप्पणी कई भारतीय फैंस को बूरी लगी और उन्होंने ट्विटर पर गंभीर को काफी लताड़ा। कुछ ने कहा कि पूर्व क्रिकेटर कोहली से जलते हैं और वहीं कई लोगों ने 20-20 वर्ल्ड कप में उनके बल्लेबाजी रिकॉर्ड के बारे में बात की।
यहाँ देखें फैंस का रिएक्शन
*Worst Strike Rate in T20Is for Indian"
— Vishnu 🕉 (@MasterVKohli) October 17, 2022
"Minimum 30 Matches"
Gautam Gambhir - 119.02
Ravindra Jadeja - 124.52
MS Dhoni - 126.13
Still Gautam gambhir giving advice to Virat kohli to play for team and not for personal achievements is a cheap and salty behavior.
Kohli se itna jealousy kyun hai Gambhir? https://t.co/ZFS92pOLRr
— Rishabh Pant Stan (@Siddharth_ICT) October 17, 2022
बात करें आज के वार्म अप मैच की तो भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 6 रन से हराकर मैच में जीत दर्ज की। गौरतलब है कि धोनी और कोहली मैच के बाद भी एक दूसरे के बेहद अच्छे दोस्त हैं। वहीं हाल ही में गौतम गंभीर ने एमएस धोनी और विराट कोहली को निशाना बनाया था और फैंस को कहा था कि उनकी पूजा करना बंद करें। इसलिए फैंस इस बात से नाराज हैं की गंभीर को कोहली से जलन है और वह क्यों उनकी आलोचना कर रहे हैं।