Advertisment

IPL 2023 के एक हफ्ते बीतने के बाद दर्शक और फैंस को जान लेने चाहिए यह 3 मुख्य बातें

IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का आगाज 31 मार्च से हो गया है और फैंस ने सभी टीमों को एक-एक मैच खेलते देख लिया है।

author-image
Manoj Kumar
New Update
ITL IPL ITL IPL2023

IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का आगाज 31 मार्च से हो गया है और फैंस ने सभी टीमों को एक-एक मैच खेलते देख लिया है। पहले हफ्ते के बाद बहुत सी चीजें सामने आई हैं जिसके बारे में आप सभी के मन में कुछ न कुछ सवाल जरूर उठ रहे होंगे।

Advertisment

इसलिए आज इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे की पहले हफ्ते के बाद हमें किन टीमों में क्या कमजोरी नजर आई।  वहीं, एक हफ्ते के खेल के बाद IPL 2023 का मूड कैसा है।

# IPL 2023 में टॉस हारना अच्छी बात है

टूर्नामेंट के एक हफ्ते में अब तक सभी कप्तानों ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। लेकिन मजेदार बात यह है कि पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने ज्यादातर मुकाबलों में जीत हासिल की है। अब तक खेले गए  8 में से पांच मैच पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते हैं।

Advertisment

सभी कप्तानों ने पहले गेंदबाजी करने के फैसले पर पूछे जाने पर यह कहा की वह ओस के कारण यह फैसला लेते हैं। लेकिन काउंटर सवाल यह है कि क्या गेंदबाज गीली गेंद से गेंदबाजी करने के लिए प्रशिक्षित नहीं हैं क्योंकि वे लंबे समय से डे-नाइट क्रिकेट खेल रहे हैं? हमने सैम करन को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ आखिरी ओवर में शानदार यॉर्कर फेंकते हुए देखा, यहां तक ​​कि उस गेंद से भी जो पूरी तरह से सूखी नहीं थी।

खैर, अभी के लिए, सभी कप्तान टॉस हारना ही चाहेंगे क्योंकि इनसे उन्हें काफी फायदा होगा।

Advertisment

# गेम का 4 घंटे से भी ज्यादा चलना

टी-20 क्रिकेट में कम समय लगने के कारण यह फॉर्मेट फैंस और क्रिकेटरों के बीच लोकप्रिय हो गई है। इस फॉर्मेट को 3 घंटे के मैच के हिसाब से बनाया गया था लेकिन, अब आईपीएल (IPL) के इस संस्करण में दर्शकों को चार घंटे से ज्यादा का मैच देखना पड़ रहा है।

इस साल के आईपीएल (IPL)  में वाइड और नो बॉल के लिए "डीआरएस" जोड़ा गया है, लेकिन इसके आने से खेल की गति को तेज होने में मदद नहीं मिली है। निर्णय देने के चक्कर में लंबा समय लगता है। ऐसे में लंबे टूर्नामेंट के अलावा, जो लीग 2 महीने तक चलती है, उसमें रोज 4 घंटे से ज्यादा मैच देखना क्रिकेट प्रेमियों के रोमांच को खत्म करते जाता है।

 

# गुजरात टाइटन्स की डोमिनेंस का क्या कारण है?

गत चैंपियन गुजरात ने उसी सिरे से इस IPL सीजन की शुरुआत की है जहां से उन्होंने छोड़ा था। उन्होंने अपने दो शुरुआती मुकाबले में कमाल का डोमिनेंस दिखाकर जीत हासिल की है और फिलहाल टेबल टॉपर हैं। बात करें उनकी तो उनके पास मोहम्मद शमी, राशिद खान और हार्दिक पांडया जैसे गेंदबाज हैं। हाल ही में उन्होंने जोशुआ लिटल को टीम में शामिल कर अपनी गेंदबाजी काफी मजबूत कर ली है।

वहीं, उनकी बल्लेबाजी डिपार्टमेंट को पता है कि उन्हें किस रफ्तार से मैच खेलना है और सबकी क्या भूमिका है। हालांकि, इस सीजन कौन गुजरात नाम के इस मुसीबत का तोड़ निकालेगा यह देखने लायक रहने वाला है।

Cricket News General News INDIAN PREMIER LEAGUE 2023