Advertisment

वनडे वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद मोर्ने मोर्कल ने गेंदबाजी कोच पद से दिया इस्तीफा, फैंस बोले 'जान बची तो लाखों पाए'

author-image
Joseph T J
New Update
Morne Morkel

Morne Morkel

5 अक्टूबर से भारत की मेजबानी में खेले जा रहे वनडे वर्ल्ड का के ग्रुप स्टेज मुकाबले समाप्त हो गए है। अंक तालिका की टॉप चार टीमें सेमीफाइनल में जगह बना चुकी है। मेगा टूर्नामेंट का पहला सेमीफाइनल मुंबई में भारत और न्यूजीलैंड के बीच वहीं दूसरा सेमीफाइनल ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच कोलकाता में खेला जाएगा। इस वर्ल्ड कप में पाकिस्तान टीम का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा। टीम टॉप चार टीमों में जगह बनाने में नाकाम रही, और पांचवें पायदान पर टूर्नामेंट का सफर खत्म किया। इस निराशाजनक प्रदर्शन के चलते पाकिस्तान टीम और मैनेजमेंट में कई बदलावों की बाते जोर-शोर से चल रही है। इस बीच टीम को पहला झटका गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्कल के टीम से अलग होने से लगा है। 

Advertisment

मोर्कल कॉन्ट्रैक्ट खत्म होने के एक महीने पहले इस्तीफा दे दिया

पाकिस्तान के गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्कल ने वनडे विश्व कप 2023 में अपने निराशाजनक प्रदर्शन के बाद अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। बीते दिन पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने मोर्कल के अलग होने के फैसले की घोषणा की और "उचित समय में" उनकी जगह नए कोच की घोषणा की जाएगी। . हालांकि, बोर्ड ने उनके इस्तीफे का कारण नहीं बताया।

गौरतलब है कि दक्षिण अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज इस साल जून में छह महीने के अनुबंध पर पाकिस्तान की सीनियर पुरुष टीम में शामिल हुए। उनका पहला काम श्रीलंका के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट श्रृंखला थी। मोर्कल की मौजूदगी में पाकिस्तान के विश्व कप अभियान में बड़ा प्रभाव पड़ने की उम्मीद थी। लेकिन दुख की बात है कि उनका गेंदबाजी प्रदर्शन टूर्नामेंट से जल्दी बाहर होने में एक महत्वपूर्ण कारक था।

Advertisment



पीसीबी ने अपने हालिया जारी बयान में कहा कि "मोर्न मोर्कल ने पाकिस्तान मेन्स टीम के गेंदबाजी कोच के पद से इस्तीफा दे दिया है। दक्षिण अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज इस साल जून में छह महीने के अनुबंध पर पाकिस्तान टीम में शामिल हुए थे। पुरुष टीम के साथ मोर्कल का पहला काम श्रीलंका का दौरा था। दो मैचों की टेस्ट श्रृंखला, “

इसमें कहा गया है, "पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड उचित समय पर उनके प्रतिस्थापन की घोषणा करेगा। पाकिस्तान का अगला काम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 14 दिसंबर, 2023 से 7 जनवरी, 2024 तक ऑस्ट्रेलिया में होने वाली तीन मैचों की टेस्ट श्रृंखला है।"

पाकिस्तान का अगला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ है - ऑस्ट्रेलिया में 14 दिसंबर, 2023 से 7 जनवरी, 2024 तक तीन मैचों की टेस्ट सीरीज़ होने वाली है।

Advertisment

 

यहां देखिए फैंस के रिएक्शन 

 

 

 

 

 

pakistah Morne Morkel