/sky247-hindi/media/media_files/gDVZwUjAApOwClzwuTQy.jpg)
Kapil Dev on Pakistan Captain Babar Azam
ODI World Cup 2023: पाकिस्तान क्रिकेट टीम का वनडे विश्व कप 2023 में निराशाजनक प्रदर्शन रहा। पाक टीम पिछले दो वनडे वर्ल्ड कप टूर्नामेंट में लगातार दूसरी बार नॉकआउट के लिए क्वालीफाई करने में असफल रही है। इस बीच टीम के मेगा टूर्नामेंट से बाहर होकर वतन लौटने पर बाबर आजम की कप्तानी की पूर्व खिलाड़ियों से लेकर क्रिकेट पंडित तक जमकर आलोचना की कर रहे हैं। इस बीच पूर्व भारतीय दिग्गज ऑलराउंडर कपिल देव पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम के समर्थन में आए हैं। कपिल देव का इससे जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
बाबर आजम के सपोर्ट में उतरे पूर्व दिग्गज कपिल देव
वनडे वर्ल्ड कप 2023 से पाकिस्तान के बाहर होने के बाद, कप्तान बाबर आजम को काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा है। कई लोग चाहते हैं कि उन्हें अपने कप्तानी पद से इस्तीफा दे देना चाहिए। बता दें कि, पाकिस्तान मार्की टूर्नामेंट में केवल चार मैच जीतने में सफल रहा और अंक तालिका में पांचवें स्थान पर रहा। उन्होंने लगातार दो जीत के साथ अच्छी शुरुआत की लेकिन फिर वो लगातार चार मैच हार गए, जिससे चीजें उनके लिए मुश्किल हो गई। हालांकि इन सब आलोचनाओं के बीच, भारत के पूर्व कप्तान कपिल देव ने बाबर आजम का बचाव किया है।
हाल ही में यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया के इंटरव्यू में बात करते हुए कपिल देव ने कहा कि “आज आप कहेंगे कि बाबर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रहा है क्योंकि आप मौजूदा स्थिति देख रहे हैं। लेकिन उसी कप्तान ने छह महीने पहले पाकिस्तान को नंबर वन टीम बना दिया। जब कोई शून्य बनाता है, तो निन्यानवे लोग कहेंगे कि उसे हटा दो और शतक बनाने वाले एक साधारण खिलाड़ी का समर्थन करते हुए कहेंगे, वह अगला सुपरस्टार है।”
पूर्व भारतीय कप्तान ने आगे कहा कि, “इसलिए मौजूदा प्रदर्शन के साथ मत जाओ। देखिए कि उसने खेल को किस तरह से अपनाया है, वह कठिन परिस्थितियों में कैसे खेलता है, एक खिलाड़ी को एक या दो कम स्कोर के बजाय इस तरह आंका जाना चाहिए।” इस बीच कुछ रिपोर्ट्स की माने तो, आने वाले दिनों में बाबर को पाकिस्तान के कप्तान के पद से बर्खास्त किया जा सकता है। उनकी जगह लेने के लिए फिलहाल मोहम्मद रिजवान और शाहीन शाह अफरीदी फेवरेट्स हैं।
गौरतलब है कि शाहीन अफरीदी का पीसीएल में कप्तान के रूप में शानदार रिकॉर्ड है, जबकि रिजवान ने भी घरेलू सीजन में बतौर कप्तान अच्छा काम किया है। इस बीच, यह देखना होगा कि क्या बाबर आजम को सभी फॉर्मेट की कप्तानी से हटाया जाता है या केवल वनडे से।
यहां देखिए वायरल वीडियो -
Paid interview of Great Kapil Dev for Pakistan Captain Babar Azam. pic.twitter.com/pBINOGWxQy
— Nawaz 🇵🇰 (@Rnawaz31888) November 14, 2023
Kapil Dev - Don't judge Babar Azam from his current performance as, he is the same person who leads the Pakistan Cricket Team to number one position six months ago.
— Nawaz 🇵🇰 (@Rnawaz31888) November 14, 2023
Ab log Kapil ko player nhe accpet kryn gye even Indian b. 😆 pic.twitter.com/wNboCwV4bL