in

भारत पर पाकिस्तान की ऐतिहासिक जीत के बाद बाबर आजम के पिता रो पड़े, देखें वायरल वीडियो

बाबर आजम ने भारत के खिलाफ 52 गेंदों में 68 रनों की नाबाद पारी खेली।

Babar Azam’s father. (Photo Source: Twitter)
Babar Azam’s father. (Photo Source: Twitter)

24 अक्टूबर 2021 का दिन पाकिस्तान क्रिकेट प्रशंसकों के लिए बेहद यादगार दिन होगा। बाबर आजम की अगुवाई में पाकिस्तान टीम ने वो कर दिखाया, जो अब तक पाकिस्तान के बड़े-बड़े धुरंधर नहीं कर पाये। पाकिस्तान ने इंटरनेशनल टी-20 कप के शुरुआती मुकाबले में भारत को 10 विकेट से हराकर इतिहास रच दिया। पाकिस्तान की इस ऐतिहासिक जीत के बाद बाबर आजम के पिता का खुशी का ठिकाना नहीं रहा और आंखों से खुशी के आंसू निकलने लगे, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया।

भारत के लिए न भूलने वाला दिन

दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गये मुकाबले में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कोर बोर्ड पर 151 रन खड़ा किया। भारत के लिए कप्तान विराट कोहली ने 49 गेंदों में 57 रनों का योगदान दिया। वहीं ऋषभ पंत ने 30 गेंदों में 39 रन बनाये। पाकिस्तान के लिए तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी ने सर्वाधिक 3 विकेट लिए। इसके बाद बल्लेबाजी करने आये पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान ने 152 रनों की साझेदारी करते हुए बिना कोई विकेट खोये पाकिस्तान को 10 विकेट से जीत दिला दी। रिजवान ने 55 गेंदों में 79 रन और बाबर आजम ने 52 गेंदों में 68 रन की पारी खेली। यह दिन भारतीय टीम के लिए न भूलने वाला होगा।

बाबर आजम के पिता का रोते हुए वीडियो वायरल

हालांकि भारत पर पाकिस्तान की जीत के बाद एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ, जिसमें बाबर आजम के पिता रोते हुए नजर आये। वीडियो में आजम के पिता पाकिस्तानी समर्थकों से घिरे हुए हैं। पाकिस्तान कप्तान के पिता की आंखों से खुशी के आंसू निकल रहे थे। इस ऐतिहासिक जीत के बाद पाकिस्तानी समर्थक आजम के पिता को गले लगाते नजर आये।

बाबर आजम पाकिस्तान के लिए टी-20 क्रिकेट में तीसरे सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। उन्होंने 62 मैचों में 2272 रन बनाये हैं, जिसमें 21 अर्द्धशतक और एक शतक भी शामिल हैं। बाबर आजम की अगुवाई में टीम 26 अक्टूबर को शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में न्यूजीलैंड से भिड़ेगी।

Babar Azam

करोड़ों फैन्स का टूटा दिल, इंटरनेशनल टी-20 कप में पाकिस्तान ने भारत को 10 विकेट से हराया

Ashish Nehra

पाकिस्तान ने जिस तरह से खेला, उसने सबको उन पर ध्यान देने के लिए मजबूर किया : आशीष नेहरा