इस साल अक्टूबर में होने वाले होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए जिम्बाब्वे और नीदरलैंड क्वालीफाई हो चुका है। जिम्बाब्वे क्रिकेट बोर्ड और उनके क्रिकेटर एक छोटी सी उपलब्धियों को लेकर भी खुशियां मनाते हैं और ऐसा ही कुछ हाल ही में हुआ है।
जिम्बाब्वे की टीम ने ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई करके टॉप 16 में जगह बना ली है। इसके बाद उन्होंने जिस तरफ का जश्न मनाया वह बहुत ही अनोखा था। टी-20 वर्ल्ड कप के 8वें सीजन के लिए क्वालीफाई करने के बाद जिम्बाब्वे के क्रिकेटरों ने अपनी खुशी जाहीर करने और इस बड़ी उपलब्धि का जश्न मनाने के लिए बल्ले से टैप डांस किया। दरअसल, क्रिकेटरों ने एक पारंपरिक अफ्रीकी आदिवासी तरीके से अपने बल्ले को जमीन पर टैप किया और इसके साथ ही जीत के लिए शोर मचाते नजर आए। यह आदिवासी तरीका खुशी जाहीर करने के लिए किया जाता है। उन्होंने अपने इस जश्न मनाने के स्टाइल को अपने सोशल मीडिया पर भी शेयर किया है।
यहाँ देखें जश्न का वीडियो
#ICYMI: The lads celebrating after clinching a place at the ICC Men’s T20 World Cup 🏏 pic.twitter.com/ZoRQe57cz3
— Zimbabwe Cricket (@ZimCricketv) July 16, 2022
जिम्बाब्वे और नीदरलैंड के लिए तय नहीं किए गए हैं ग्रुप
जिम्बाब्वे और नीदरलैंड की टीम ने टी-20 विश्व कप क्वालीफायर के फाइनल के लिए सफलतापूर्वक क्वालीफाई कर लिया है। इस फाइनल में अब जो भी जीतेगा वह ग्रुप बी में जगह बनाएगा जबकि उपविजेता को ग्रुप ए में रखा जाएगा। ग्रुप बी में आयरलैंड, स्कॉटलैंड और वेस्टइंडीज के टीम शामिल हैं जबकि ग्रुप ए में नामीबिया, यूएई और श्रीलंका शामिल है।
जिम्बाब्वे ने पहले सेमीफाइनल में पापुआ न्यू गिनी को 27 रनों से हराया। पहले बल्लेबाजी करते हुए जिम्बाब्वे ने 20 ओवर्स में पांच विकेट खोकर 199 रन बनाए थे। जवाब में पापुआ न्यू गिनी की टीम सिर्फ 172 रन ही बना सकी। वहीं दूसरे सेमीफाइनल में नीदरलैंड ने यूएई को सात विकेट से हराया।
जिम्बाब्वे की टीम पिछले साल यूएई में हुए टी20 विश्व कप के लिए क्वालिफाई नहीं कर पाई थी। इसके साथ ही जिम्बाब्वे अंतरराष्ट्रीय बोर्ड के 10 टीम रूल के कारण इंग्लैंड एंड वेल्स में हुए 2019 विश्व कप में भी जगह नहीं बना पाई थी।