RCB की हार के बाद LSG ने ट्वीट कर उड़ाया विराट कोहली का मजाक, फैन्स सोशल मीडिया पर टूट पड़े

इस हार के बाद बैंगलोर के प्लेऑफ में पहुंचने के सारे रास्ते बंद हो गए। वहीं आरसीबी के हार पर लखनऊ सुपर जायंट्स ने कटाक्ष करते हुए ट्वीट किया।

author-image
Justin Joseph
New Update
LSG and RCB, IPL 2023 (Image Source: Twitter)

LSG and RCB, IPL 2023 (Image Source: Twitter)

IPL 2023 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बल्लेबाजों ने शानदार खेल दिखाया, लेकिन गेंदबाजों का प्रदर्शन निराशाजनक रहा। 21 मई को गुजरात के खिलाफ जीत के साथ बैंगलोर के पास प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने का मौका था, लेकिन गेंदबाजों ने एक बार फिर निराश किया।

Advertisment

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी आरसीबी ने विराट कोहली के शतकीय पारी की मदद से 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 197 रनों का स्कोर खड़ा किया। हालांकि, वह लक्ष्य का बचाव नहीं कर सकी और 6 विकेट से मुकाबला गंवा बैठी।

लखनऊ फ्रेंचाइजी ने किया ट्वीट

इस हार के बाद बैंगलोर के प्लेऑफ में पहुंचने के सारे रास्ते बंद हो गए। वहीं आरसीबी के हार पर लखनऊ सुपर जायंट्स ने कटाक्ष करते हुए ट्वीट किया। LSG ने ट्वीट करते हुए लिखा, “गिव इट, टेक इट लेट्स लीव इट" अच्छी तरह से लड़े, अगले सीजन में मिलते हैं।"

इस ट्वीट को देखने के बाद फैन्स कयास लगा रहे हैं कि लखनऊ ने विराट कोहली के 'यदि आप दे सकते हैं, तो आपको इसे वापस भी लेना होगा' वाले बयान पर कटाक्ष किया है। आपको बता दें कि 1 मई को लखनऊ बनाम बैंगलोर मुकाबले के दौरान विराट कोहली का नवीन-उल-हक और गौतम गंभीर के साथ विवाद हुआ था।

इसके बाद से दोनों खिलाड़ियों के बीच सोशल मीडिया पर वार छिडी हुई है। वहीं लखनऊ फ्रेंचाइजी के इस ट्वीट पर फैन्स के मिलेजुले रिएक्शन देखने को मिले हैं।

यहां देखिए फैन्स के रिएक्शन्स

Advertisment

T20-2023 Cricket News Virat Kohli General News INDIAN PREMIER LEAGUE 2023 Lucknow Bangalore Indian Premier League Twitter Reactions RCB