भारत के पूर्व ऑल राउंडर सुरेश रैना ने मंगलवार, 6 सितंबर को क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा कर दी है और अब वह 10 सितंबर से खेले जाने वाले रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के दूसरे सीजन में भाग लेने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। रोड सेफ्टी में रैना के शामिल होने की घोषणा तब आई जब रैना ने इंडियन टी-20 लीग से संन्यास की घोषणा की। बता दें कि, पिछले साल इंडियन टी-20 लीग के कैश-रिच इवेंट में रैना अनसोल्ड रहे थे।
रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज का दूसरा सीजन 10 सितंबर से शुरू हो कर 1 अक्टूबर 2022 तक खेला जाएगा। क्रिकेट दिग्गज सचिन तेंदुलकर इस टूर्नामेंट में इंडिया लीजेंड्स की अगुवाई करने वाले हैं। वहीं, रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज की शुरुआत इंडिया लीजेंड्स और साउथ अफ्रीकन लेजेंड्स के बीच कानपुर में होगी। यह एक अनोखा टूर्नामेंट है जहां भारत, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका, वेस्टइंडीज, दक्षिण अफ्रीका, बांग्लादेश और इंग्लैंड के रिटायर क्रिकेटर अपनी-अपनी टीमों के लिए खेलते दिखेंगे।
सुरेश रैना अब रोड सेफ्टी लीग के अलावा दक्षिण अफ्रीका और यूएई की आगामी नई लीग जैसी विदेशी टी-20 लीग में भी हिस्सा ले सकेंगे। रैना ने इंडियन टी-20 लीग में आखिरी बार अक्टूबर 2021 में खेला था, और उन्होंने साल 2018 के बाद से किसी भी घरेलू टूर्नामेंट में भाग नहीं लिया है।
रैना के टीम में शामिल होने की खबर रोड सेफ्टी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर दी गई।
Hold on your nerves, we have something more for you!🥳@ImRaina, who is also the first Indian to score 💯 in all the 3 formats, is all set to join India Legends for the second season of the Road Safety World Series😍#RoadSafetyWorldSeries #RSWS #YehJungHaiLegendary #SureshRaina pic.twitter.com/JDo8lEde5P
— Road Safety World Series (@RSWorldSeries) September 6, 2022
सुरेश रैना ने संन्यास लेकर सबको किया हैरान
भारतीय पूर्व बल्लेबाज सुरेश रैना ने मंगलवार को क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास ले लिया है। इससे पहले 15 अगस्त, 2020 को रैना ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की थी। रैना एमएस धोनी की कप्तानी में 2011 विश्व कप विजेता टीम का हिस्सा थे। और रैना अब आगामी घरेलू सत्र में उत्तर प्रदेश के लिए नहीं खेलेंगे।
13 साल के अंतरराष्ट्रीय करियर में रैना ने 18 टेस्ट, 226 वनडे और 78 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व किया। रैना ने भारत के लिए 226 एकदिवसीय मैचों में 5615 और 78 टी-20 में 1604 रन बनाए हैं। टेस्ट में डेब्यू पर शतक बनाने वाले रैना क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में शतक बनाने वाले पहले भारतीय भी हैं और उनके ये शतक भारत के बाहर बनाए गए थे।
इंडियन टी-20 लीग में खेलते हुए सुरेश रैना ने 205 आईपीएल मैचों में 136.76 की स्ट्राइक रेट से 39 अर्धशतक और एक शतक के साथ 5528 रन बनाए हैं।