in

‘अरे आंटी वो बच्चा है’ ऋषभ पंत के बाद अब इस युवा क्रिकेटर पर डोरे डाल रही उर्वशी रौतेला; सामने आया सबूत तो फैंस भड़के

एशिया कप 2022 में उर्वशी ने नसीम शाह को लेकर शेयर किया था एक वीडियो 

उर्वशी रौतेला नसीम शाह
उर्वशी रौतेला नसीम शाह

नसीम शाह वर्तमान में क्वेटा ग्लैडिएटर्स के लिए चल रही पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) खेलने में व्यस्त हैं। हालांकि 15 फरवरी 2023 को पाकिस्तान के इस युवा तेज गेंदबाज ने अपना 20वां जन्मदिन मनाया। लेकिन, फैंस को तब झटका लगा जब भारत की बॉलीवुड अभिनेत्री उर्वशी रौतेला ने उन्हें इंस्टाग्राम पर जन्मदिन की बधाई दी।

गौरतलब है कि उर्वशी रौतेला टीम इंडिया के विकेटकीपर ऋषभ पंत के साथ अपने विवाद को लेकर काफी चर्चित हैं। इस बारे में बात करें तो नसीम शाह ने पाकिस्तान क्रीककेटर शादाब खान को बधाई मेरे लिए एक पोस्ट शेयर किया था। उन्होंने लिखा है,  “बधाई हो मेरे छोटे भाई @ शादाब 0800 इस दिन अल्लाह आप दोनों को प्यार और खुशी के जीवन भर के लिए शुभकामनाएं दे।” 

उर्वशी अब नसीम शाह के पीछे पड़ी हैं?

बॉलीवुड अभिनेत्री उर्वशी ने ज्यादा समय नहीं लिया और अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से नसीम शाह को उसी पोस्ट के नीचे जन्मदिन की बधाई दी।

उर्वशी ने पोस्ट के नीचे कमेंट में लिखा कि, “जन्मदिन मुबारक हो @inaseemshah, डीएसपी रैंक से सम्मानित होने पर भी बधाई”। यहां तक ​​कि, तेज गेंदबाज ने भी उनके कमेंट पर जवाब दिया और उन्हें “धन्यवाद” कहा। बता दें कि हाल ही में नसीम शाह को बलूचिस्तान पुलिस का सद्भावना दूत नियुक्त किया गया है। क्वेटा के आईजी बलूचिस्तान पुलिस कार्यालय में आयोजित एक समारोह में उन्हें डीएसपी रैंक से सम्मानित किया गया।

एशिया कप 2022 में उर्वशी ने नसीम शाह को लेकर शेयर किया था एक वीडियो

हालाँकि, आपको बता दें कि उर्वशी ने एशिया कप 2022 के दौरान एक रील साझा की थी जिसके बैकग्राउंड में ‘कोई तुझको ना मुझसे चुरा ले’ नाम का मशहूर गाना बज रहा था। लेकिन, रील कुछ समय बाद डिलीट हो गई और फैंस यह देखकर चौंक गए कि उर्वशी अब नसीम शाह के पीछे पड़ी हैं।

वीडियो वायरल होते ही नसीम शाह ने कहा कि वह इस बात से पूरी तरह अनजान हैं कि उर्वशी रौतेला कौन हैं। ऐसे में  अब उर्वशी के इस बर्थडे विश के बाद पाकिस्तान के फैंस सामने आए हैं और अपने बॉलर को वॉर्निंग देते हुए उन्हें खरी-खोटी सुना दी है-

आइए देखें फैंस का रिएक्शन

Instagram post of Naseem Shah
Instagram post of Naseem Shah (Image Source: Instagram)

आइए देखें इस पोस्ट पर फैंस के मजेदार कमेंट्स

 

 

 

 

विराट कोहली KL Rahul and Virat Kohli

‘नहीं खेला तो हमेशा के लिए टीम से बाहर और करियर खत्म’ सीनियर खिलाड़ी को मिला धमकी भरा अल्टीमेटम!

BGMI UNBAN/ BGMI RETURN

BGMI Return: आ गई बड़ी खबर, Krafton ने गेम के अंदर शुरू की ये सर्विस; इस दिन है BGMI रिटर्न की प्लानिंग!