5 मई को आईपीएल का 48वां मुकाबला जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटन्स के बीच खेला गया था। एकतरफा मुकाबले में गुजरात टाइटन्स ने राजस्थान रॉयल्स को शर्मनाक तरीके से 9 विकेट से हराया। मुकाबले के बाद सबसे ज्यादा सुर्खियों में राजस्थान के युवा बल्लेबाज रियान पराग रहे ।
वक्त अच्छा हो या बुरा गुजर ही जाता है - रियान पराग
आईपीएल 2023 की शुरुआत से पहले पराग ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक ट्वीट किया था कि' मेरी अंतरात्मा कहती है कि मैं दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग के 16वें सीजन के किसी न किसी मैच में एक ओवर में चार छक्के मारूंगा।' लेकिन यह बस अंतरात्मा की आवाज थी, असल में पराग अब तक खेले गए छह मैचों में मिलाकर भी चार छक्के नहीं मार पाए। राजस्थान के इस युवा बल्लेबाज का यह सीजन अबतक बेहद बुरा घटा है। पराग ने खेले गए छह मुकाबलों में 107.40 के साधारण स्ट्राइक रेट से केवल 58 रन बनाए हैं।
लगातार खराब प्रदर्शन के कारण राजस्थान ने शुरुआती पांच मुकाबलों के बाद पराग को प्लेइंग इलेवन से ड्रॉप कर दिया था। लेकिन गुजरात के खिलाफ एक बार फिर बतौर इंपेक्ट प्लेयर पराग को राजस्थान ने मौका दिया था। मगर इस बार भी पराग छह गेंदों पर चार रन बनाकर चलते बने। इस शर्मनाक प्रदर्शन के बाद पराग ने मैच के बाद एक ट्वीट किया जिसमें लिखा था 'वक्त अच्छा हो या बुरा गुजर ही जाता है।' पराग के इस ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर उनकी खिंचाई करने वालों की लाइन लग गई। फैंस ने पराग के लगातार शर्मनाक प्रदर्शन के बाद सोशल मीडिया पर जमकर गालियां दी।
बता दें कि गुजरात के खिलाफ राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। लेकिन राजस्थान के बल्लेबाजों ने कप्तान के इस फैसले को बिल्कुल गलत साबित किया। राजस्थान के सभी बल्लेबाज बेहद शर्मनाक प्रदर्शन करते हुए 17.5 ओवरों में 118 रनों पर ही बना सके। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात ने आसानी से 1 विकेट खोकर जीत हासिल की।
पराग के ट्वीट के बाद फैंस के रिएक्शन
इतने मौके मिलने के बाद भी वक्त को नहीं ख़ुद को दोष देना चाहिए 🙏
— CricAdda x 247 (@Cricadd247) May 6, 2023
2019 - 160 runs 32 average
2020 - 86 runs 12 average
2021 - 93 runs 11 average
2022 - 183 runs 16 average
2023 - 54 runs 13 average
Bhai 5 saal sai yeh record hai gajab
Less tweeting more nets buddy. Warna agle sal PSL khelni padegi.
— Bhartiya Kopite (@KloppFSGStooge) May 6, 2023
Bhai waqt rehta toh guzar jata, tera jamana hi kharb chal rha hai🥹
— Sujal (@Sujal_Pandey07) May 5, 2023
Please bhai Retirement Lo Faltu Rajasthan Royals ko haarwao mat Plz request hai mera 🙏🙏🙏
— CricAdda x 247 (@Cricadd247) May 6, 2023
Bro ho gaya cricket !
— HorrifiedDreamer (@DreamInWeb3) May 6, 2023
NFTs me wapas aao 🤣🤣🤣
जब इंसान का दिन ख़राब चलता है तो वह फ़िलासफ़ी करता है।
— Naveen (@_naveenish) May 6, 2023
Aur mauke bhi. Kisi ke liye ek mauka hi kaafi hota hai, aur kuch ke liye pachaas mauke bhi kaafi nahi. Wish you well, really hope you do change things around.
— Rahul Sharma (@CricFnatic) May 6, 2023
अंकल जब @rajasthanroyals का ओनर हो
— Anshul Pareek (@Anshulprk) May 6, 2023
तो खेलने का चांस मिल ही जाता है!!
भाई वक़्त तो बहुत मिला आपको
— Sanjay Netam (@SanjayNetamINC) May 6, 2023
पर अफसोस हीरो से जीरो हो गए..!
आप तो लिखे थे मैं एक ओवर में 4 सिक्स मारूंगा क्या हुआ..?
भाई वो तेरी चार छक्के मारने वाले सपने का क्या हुआ
— Dharmendra Singh (@IAmDharmendra_) May 6, 2023
Tumhara accha waqt Kab aaya tha parag bhai
— Ritik (@ThenNowForeve) May 5, 2023
Tu kab guzrega RR se???
— Ritikardo Di Caprio 💗 (@ThandaPeg) May 5, 2023
Bc sharam kar le!
— Sir Godfather Akatsuki (@_Know_pein) May 5, 2023
Guzarta nahi hai, tu guzaar raha hai
Uske liye pehle acha Waqt bhi aana chahiye Parag ji..
— Tushar Bhanarkar (@tushbhanarkar45) May 5, 2023
Sirf naam me extra 'g' lagane se nhi hoga