"तेरा वक्त अच्छा ही कब था बे" रियान पराग ने शर्मनाक प्रदर्शन के बाद किया ऐसा ट्वीट की भड़के फैंस

पराग का यह सीजन अब तक बेहद बुरा घटा है। पराग ने खेले गए छह मुकाबलों में 107.40 के साधारण स्ट्राइक रेट से केवल 58 रन बनाए है।

author-image
Manoj Kumar
New Update
Riyan prag

Riyan prag

5 मई को आईपीएल का 48वां मुकाबला जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटन्स के बीच खेला गया था। एकतरफा मुकाबले में गुजरात टाइटन्स ने राजस्थान रॉयल्स को शर्मनाक तरीके से 9 विकेट से हराया। मुकाबले के बाद सबसे ज्यादा सुर्खियों में राजस्थान के युवा बल्लेबाज रियान पराग रहे ।

Advertisment

वक्त अच्छा हो या बुरा गुजर ही जाता है - रियान पराग 

आईपीएल 2023 की शुरुआत से पहले पराग ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक ट्वीट किया था कि' मेरी अंतरात्मा कहती है कि मैं दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग के 16वें सीजन के किसी न किसी मैच में एक ओवर में चार छक्के मारूंगा।' लेकिन यह बस अंतरात्मा की आवाज थी, असल में पराग अब तक खेले गए छह मैचों में मिलाकर भी चार छक्के नहीं मार पाए। राजस्थान के इस युवा बल्लेबाज का यह सीजन अबतक बेहद बुरा घटा है। पराग ने खेले गए छह मुकाबलों में 107.40 के साधारण स्ट्राइक रेट से केवल 58 रन बनाए हैं।

लगातार खराब प्रदर्शन के कारण राजस्थान ने शुरुआती पांच मुकाबलों के बाद पराग को प्लेइंग इलेवन से ड्रॉप कर दिया था। लेकिन गुजरात के खिलाफ एक बार फिर बतौर इंपेक्ट प्लेयर पराग को राजस्थान ने मौका दिया था। मगर इस बार भी पराग छह गेंदों पर चार रन बनाकर चलते बने। इस शर्मनाक प्रदर्शन के बाद पराग ने मैच के बाद एक ट्वीट किया जिसमें लिखा था 'वक्त अच्छा हो या बुरा गुजर ही जाता है।' पराग के इस ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर उनकी खिंचाई करने वालों की लाइन लग गई। फैंस ने पराग के लगातार शर्मनाक प्रदर्शन के बाद सोशल मीडिया पर जमकर गालियां दी। 

बता दें कि गुजरात के खिलाफ राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। लेकिन राजस्थान के बल्लेबाजों ने कप्तान के इस फैसले को बिल्कुल गलत साबित किया। राजस्थान के सभी बल्लेबाज बेहद शर्मनाक प्रदर्शन करते हुए 17.5 ओवरों में 118 रनों पर ही बना सके। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात ने आसानी से 1 विकेट खोकर जीत हासिल की।

Advertisment

पराग के ट्वीट के बाद फैंस के रिएक्शन

Gujarat Indian Premier League Cricket News INDIAN PREMIER LEAGUE 2023 T20-2023 Riyan Parag Rajasthan