इंग्लैंड और भारत के बीच बर्मिंघम में टेस्ट सीरीज का 5वां मैच 1 जुलाई से खेला जा रहा है। भारत की पहली पारी 416 रनों पर सिमट गई। भारत को इतने रनों तक पहुंचाने के श्रेय ऋषभ पंत और जडेजा की शतकीय पारी को जाता है। इन्होंने 222 रनों की साझेदारी भी की जो काबिले तारीफ है। इन दोनों के शतक लगाने के साथ ही जसप्रीत बुमराह ने कप्तानी पारी खेली है।
बुमराह ने रचा इतिहास
भारत के पांचवें टेस्ट के दूसरे दिन यानि 2 जुलाई को कप्तान जसप्रीत बुमराह ने टेस्ट मैच में इतिहास रच दिया है।बुमराह बल्लेबाजी कर रहे थे और उनके सामने स्टुअर्ट ब्रॉड गेंदबाजी करने आए। अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने र्स्टुअर्ट ब्रॉड के एक ओवर में जमकर धुनाई की। ब्रॉड ने इस ओवर में 35 रन दिए। ये टेस्ट क्रिकेट के 145 साल के इतिहास का सबसे महंगा ओवर साबित हुआ। ऐसे बनाया बुमराह ने वर्ल्ड रिकार्ड-
पहली गेंद पर बुमराह ने चौका जड़ा। दूसरी गेंद वाइड और नो रहने की वजह से तीन बार फेंकी गई। पहली बार ब्रॉड ने वाइड फेंका जिसके साथ ब्राउंड्री भी आई और टीम इंडिया को 5 रन मिले। इसके बाद फिर गेंद फेंकी गई जिसमें ब्रॉड ने नो बॉल फेंका, इस पर बुमराह ने छक्का जड़ दिया, फिर बुमराह ने चौका जड़ा। तीसरी और चौथी गेंद पर बुमराह ने शानदार चौके लगाए। पांचवीं गेंद पर बुमराह ने एक और छक्का जड़ दिया। छठी गेंद पर बुमराह ने स्ट्राइक अपने पास रखा और एक रन मिले
बुमराह से पहले ब्रायन लारा के पास था यह वर्ल्ड रिकार्ड
बुमराह ने वेस्टइंडीज के दिग्गज बल्लेबाज ब्रायन लारा का एक ओवर में टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया। 2003-04 में वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए टेस्ट में लारा ने रॉबिन पीटरसन के खिलाफ 28 रन बनाए थे।
रॉबिन पीटरसन ने ली स्टुअर्ट ब्रॉड की चुटकी
Sad to lose my record today 😜 oh well, records are made to be broken I guess. Onto the next one 🏏 #ENGvIND
— Robin John Peterson (@robbie13flair) July 2, 2022
पूर्व साउथ अफ्रीकन स्पिनर रॉबिन पीटरसन ने स्टुअर्ट ब्रॉड की कुटाई होने के बाद उनकी चुटकी ली है। उन्होंने मजाक में कहा कि, "मुझे दुख है की मेरा रिकॉर्ड टूट गया। ओह ठीक है, मुझे लगता है रिकॉर्ड तोड़े जाने के लिए बने हैं।"
भारत के लिए आसान है इंग्लैंड को हराना!
जडेजा और पंत की वजह से भारत ने 416 का सर्वाधिक स्कोर खड़ा किया है। लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड ने दूसरे दिन के अंत में 5 विकेट खोकर 84 रन बनाए हैं। इंग्लैंड अभी नाजुक स्थिति में जो भारत के लिए अच्छी बात है। इंग्लैंड को ऋषभ पंत और जडेजा जैसे जोड़ी की तलाश होगी जो मुकाबले में जान डाल सके। 3 जुलाई यानि तीसरे दिन देखना बाकी रहेगा की इंग्लैंड कैसा प्रदर्शन करेगी।