31 अगस्त से पाकिस्तान की मेजबानी में खेले जाने वाले एशिया कप से पहले बांग्लादेश की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही। पिछले दिनों बांग्लादेश के कप्तान तमिम इकबाल ने सभी को चौंकाते हुए क्रिकेट को अचानक अलविदा कह दिया था। हालांकि बाद में प्रधानमंत्री शेख हसीना के कहने पर इकबाल ने संन्यास लेने का फैसला वापस ले लिया। मगर फिर अफगानिस्तान के खिलाफ खेली गई घरेलू सीरीज के बाद एक बार फिर तमिम इकबाल ने सेहत का हवाला देते हुए सन्यास की घोषणा कर दी।
तमीम के क्रिकेट को अलविदा कहने के साथ ही बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड पर नया कप्तान बनाने की अहम जिम्मेदारी आ गई। जिसके लिए बोर्ड अनुभवी खिलाड़ी और पूर्व कप्तान शाकिब अल हसन से चर्चा कर रहा है। मगर शाकिब की ओर से बोर्ड को संतुष्ट करने वाला जवाब नहीं मिला। इस बीच शाकिब के बाद कप्तानी की रेस में विकेटकीपर बल्लेबाज लिटन दास भी नजर आ रहे है। क्रिकबज की एक रिपोर्ट ने इस बारे में कई अहम जानकारियां शेयर की है।
शाकिब अल हसन के बाद लिटन दास कप्तानी की रेस में आगे
बांग्लादेश को पहले इस महीने के अंत में शुरु हो रहे एशिया कप में हिस्सा लेना है। इसके बाद आगामी वनडे वर्ल्ड कप की तैयारियों के लिए न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के बीच एक वनडे सीरीज खेली जाएगी। इससे पहले बांग्लादेश बोर्ड एक काबिल कप्तान की तलाश में लगा हुआ है। देश का क्रिकेट बोर्ड अनुभवी ऑलराउंडर शाकिब अल हसन को तमीम इकबाल की जगह लेने के लिए मनाने का प्रयास कर रहा है। मगर 2019 में खुद से वनडे की कप्तानी छोड़ने वाले शाकिब अभी इसके लिए राजी नहीं हुए है।
क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक शाकिब को एशिया कप में टीम का अगुवाई करने में कोई दिलचस्पी नहीं है और वह देखना चाहते हैं कि तमीम के समय के उपकप्तान लिटन दास आगामी मल्टी नेशन टूर्नामेंट के दबाव को कैसे संभालते हैं। बांग्लादेश बोर्ड के एक सूत्र ने दावा किया है कि शाकिब को तीनों फॉर्मेट में नेतृत्व करने से कोई दिक्कत नहीं है। लेकिन टीम प्रबंधन द्वारा किसी भी रुख की पुष्टि नहीं की जा सकी।
बात दें कि 8 अगस्त को अपनी आपातकालीन बैठक के बाद, बीसीबी ने कहा कि वे 12 अगस्त को या उससे पहले अपने अगले एकदिवसीय कप्तान की घोषणा करेंगे। अगर शाकिब कप्तानी के लिए राजी नहीं होते है तो लिटन दास का बांग्लादेश का अगला कप्तान बनना लगभग तय है।