26 अप्रैल को आईपीएल का 36वां मुकाबला बैंगलोर के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला गया था। मुकाबले में कोलकाता ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 21 रनों से जीत दर्ज की थी। कोलकाता के खिलाफ मुकाबले के बाद 27 अप्रैल को बैंगलोर की टीम ने डिनर पार्टी में हिस्सा लिया।
डिनर के साथ CSK vs RR मुकाबले का लुत्फ उठाया RCB खिलाड़ियों ने
कोलकाता के खिलाफ हार के साथ बैंगलोर ने 26 अप्रैल को आईपीएल के दूसरे हाफ की शुरुआत कर दी है। हार के बाद बैंगलोर टीम मैनेजमेंट ने 27 अप्रैल को टीम डिनर का आयोजन रखा था। जिसमें सभी खिलाड़ियों ने एक साथ मिलकर डिनर का आनंद लिया। साथ ही टीम ने मिलकर राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच का मुकाबला भी देखा।
मुकाबले में राजस्थान ने जयपुर के अपने घरेलू मैदान पर चेन्नई के खिलाफ 32 रन की आसान जीत दर्ज की। डिनर के बाद बैंगलोर ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर खिलाड़ियों की तस्वीरें शेयर की है। तस्वीरों में कप्तान फाफ डु प्लेसिस, विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, मोहम्मद सिराज और कई अन्य खिलाड़ी अपने परिवारों के साथ समय बिताते नजर आ रहे हैं।
View this post on Instagram
मध्यक्रम बल्लेबाजों का शर्मनाक प्रदर्शन जारी
आईपीएल के इस सीजन में बैंगलोर का टॉप ऑर्डर जबरदस्त फॉर्म में नजर आ रहा है। कप्तान फाफ डुप्लेसिस और विराट कोहली शानदार फॉर्म में दिख रहे हैं। डुप्लेसिस ने खेले गए आठ मुकाबलों में 422 रन बनाकर ऑरेंज कैप अपने नाम कर रखी है। वही इनके ओपनर साथी विराट कोहली भी फाफ से ज्यादा पीछे नहीं है। विराट आठ मुकाबलों में 333 रन बनाकर ऑरेंज कैप की दौड़ में दूसरे स्थान पर मौजूद है।
लेकिन बैंगलोर के लिए सबसे बड़ी चिंता का विषय मध्यक्रम बल्लेबाजों की फॉर्म है। इन टॉप ऑर्डर बल्लेबाजों के अलावा कोई भी बल्लेबाजी अभी तक अपना छाप नहीं छोड़ पाया है। बता दें कि पिछले मुकाबले में कोलकाता के खिलाफ शुरुआती तीन विकेट जल्दी गिरने पर बैंगलोर की बल्लेबाजी बुरी तरह लड़खड़ा गई थी। बैंगलोर अभी आठ मुकाबलों में से चार जीत के साथ पॉइंट्स टेबल में पांचवें पायदान पर है।