Advertisment

दिनेश कार्तिक ने इन तीन युवा खिलाड़ियों को आगामी WTC के लिए टेस्ट टीम में मौका देने को कहा

आरसीबी के विकेटकीपर-बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ओवल में खेले गए हालिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियशिप मुकाबले में बतौर कमेंटेटर स्टेडियम में मौजूद थे।

author-image
Manoj Kumar
New Update
Dinesh Karthik, India

Dinesh Karthik, India

भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ओवल में खेले गए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में करारी हार का सामना करना पड़ा। कई दिग्गजों ने हार का कारण भारत के खराब प्रदर्शन के साथ चोटिल खिलाड़ियों को भी माना। गौरतलब है कि कई प्रमुख भारतीय खिलाड़ी चोट के चलते इस अहम मुकाबले नहीं खेले।

Advertisment

फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम को जसप्रीत बुमराह, ऋषभ पंत, केएल राहुल और श्रेयस अय्यर की कमी जरूर महसूस हुई। इस बीच विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने भारतीय टीम में तीन खिलाड़ियों को मौका देने को लेकर बयान दिया है।

कार्तिक ने घरेलू सीजन के इन तीन सितारों को लेकर दिया बड़ा बयान

दिनेश कार्तिक ओवल में खेले गए हालिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल मुकाबले में बतौर कमेंटेटर स्टेडियम में मौजूद थे। मुकाबले में भारतीय टीम को मिली शिकस्त के बाद कार्तिक ने भारतीय टीम में कुछ बदलावों को लेकर बयान दिया है।

Advertisment

उन्होंने कहा है कि, 'यशस्वी जायसवाल का घरेलू सीजन शानदार रहा है, क्या हम उनको मौका देने के लिए टीम में जगह बना पाएंगे। उनके बाद सफराज खान का नाम काफी समय से मध्यक्रम में आकर गजब की बल्लेबाजी करने के चलते चर्चाओं में बना रहा। बतौर तेज गेंदबाज मुकेश कुमार ने भी घरेलू सीजन में काफी प्रभावित किया है। भारतीय मैनेजमेंट को इन युवा खिलाड़ियों को अगले दो सालों के वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप चक्र के लिए टेस्ट टीम में मौका देना चाहिए।'

इसके अलावा कार्तिक ने WTC 2023 फाइनल में भारतीय गेंदबाजों के निराशाजनक प्रदर्शन पर बात करते हुए आगे कहा, 'ईमानदारी से कहूं तो मुझे लगता हैं कि शमी और सिराज की गेंदबाजी अच्छी थी, लेकिन उमेश यादव और शार्दुल ठाकुर ने गेंदबाजी में निराश किया। हालांकि, मुझे लगता है कि भारतीय टीम के कप्तान और कोच इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन को लेकर बात करेंगें।'

इस बीच दिनेश कार्तिक के बयान को लेकर सोशल मीडिया पर फैंस उनको जमकर ट्रोल कर रहे हैं।

यहां देखिए कार्तिक के बयान पर फैंस के रिएक्शन

 

 

 

Test cricket Cricket News India Dinesh Karthik Twitter Reactions WTC