Advertisment

'स्टोरी डालूं रात भर रन बनाऊ झ** भर', WTC फाइनल में हार के बाद विराट ने फिर डाली इंस्टा स्टोरी तो फैन्स ने लगा दी वाट

WTC फाइनल में करारी शिकस्त के बाद विराट कोहली ने अपने इंस्टा स्टोरी में कुछ ऐसा शेयर किया है, जिससे फैन्स काफी हैरान हैं।

author-image
Justin Joseph
New Update
Virat Kohli in WTC 2023 final (Image Source: Twitter)

Virat Kohli in WTC 2023 final (Image Source: Twitter)

भारतीय टीम एक बार फिर से अंतरराष्ट्रीय ट्रॉफी जीतने से चूक गई। 11 जून रविवार को उसे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के आखिरी दिन ऑस्ट्रेलिया ने 209 रनों से करारी शिकस्त दी। लंदन के ओवल में खेले गए मुकाबले में भारतीय बल्लेबाजल दोनों पारियों में बुरी तरह फ्लॉप साबित हुए। विराट कोहली जो आईपीएल में शानदार फॉर्म में दिखे थे, उनसे फैन्स को उनसे काफी उम्मीदें थीं।

Advertisment

लेकिन वह भी WTC फाइनल में खरे नहीं उतर सके। उन्होंने पहली पारी में 14 रन बनाए, जबकि दूसरी पारी में 49 रन बनाए। इस प्रकार भारत के पूर्व कप्तान के लिए यह टेस्ट बेहद निराशाजनक गुजरा। इस करारी शिकस्त के बाद विराट कोहली ने अपने इंस्टा स्टोरी में कुछ ऐसा शेयर किया है, जिससे फैन्स काफी हैरान हैं।

विराट ने लगाई ये इंस्टा स्टोरी

उन्होंने अपने इस इंस्टा पोस्ट में लिखा, “Silence is the source of great strength.” इसको देखकर लगता है कि वह किसी की तरफ इशारा करने का प्रयास कर रहे हैं। कुछ फैन्स का मानना है कि कोहली इस पोस्ट के जरिए पूर्व भारतीय बल्लेबाज सुनील गावस्कर पर निशाना साध रहे हैं।

Advertisment

 

बता दें कि गावस्कर दूसरी पारी में कोहली के आउट होने के तरीके खुश नहीं थे। उन्होंने स्टार स्पोर्ट्स से बात करते हुए कहा था, यह एक बेहद खराब शॉट था, यह सामान्य शॉट था। आप (एंकर) मुझसे पूछ रहे हैं कि उन्होंने (बोलैंड) ऐसा कैसे किया? लेकिन आपको कोहली से पूछना चाहिए कि उन्होंने कौन सा शॉट खेला।

गावस्कर ने आगे कहा कि वह ऐसा शॉट था जो ऑफ स्टंप के बाहर था। हम इतनी बातें करते हैं कि जब आप जीतने के लिए जा रहे होते हैं तो आपको लंबी पारी खेलने की जरूरत है। एक शतक से ज्यादा की जरूरत है। जब आप इतना ऑफ स्टंप के बाहर शॉट खेलते हैं तो शतक कैसे लगाएंगे। वह 49 पर थे और एक लैंडमार्क के करीब पहुंच गए थे। मुझे नहीं लगता अगर विराट ने वो शॉट खेला होता, अगर वह किसी व्यक्तिगत रिकॉर्ड के करीब नहीं होते।

यहां देखिए फैन्स के रिएक्शन्स

 

Test cricket Australia Cricket News Virat Kohli India General News World Test Championship (2021-23) WTC