WTC फाइनल में हार के बाद वेस्टइंडीज के दिग्गज गेंदबाज ने की जमकर टीम इंडिया की आलोचना

इस बीच वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज सर एंडी रॉबर्ट्स ने भी जमकर भारतीय टीम को निशाने पर लिया है।

author-image
Manoj Kumar
New Update
Andy Roberts

Andy Roberts

7 जून से 11 जून तक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ओवल के मैदान में खेले गए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के हाथों 209 रनों से शिकस्त का सामना करना पड़ा। भारतीय टीम की इस करारी हार के बाद कई दिग्गज क्रिकेटरों ने टीम की जमकर आलोचना की।

Advertisment

भारतीय टीम को अब एक महीने के आराम के बाद वेस्टइंडीज दौरे पर जाना है। इससे पहले वेस्टइंडीज के दिग्गज तेज गेंदबाज सर एंडी रॉबर्ट्स ने WTC फाइनल में भारतीय टीम के शर्मनाक प्रदर्शन की आलोचना करते हुए चौंकाने वाला बयान दिया है।

भारतीय क्रिकेट में अंहकार आ गया है- एंडी रॉबर्ट्स

भारतीय टीम लगातार दूसरी बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के बाद भी खिताब जीतने में नाकाम रही। आईपीएल के फौरन बाद इंग्लैंड में फाइनल खेलने गई टीम को खेलते देखकर इस अहम मुकाबले के लिए की गई  तैयारी का अंजादा लगाया जा सकता था। जहां कुछ ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी कई हफ्तों से इस मुकाबले की तैयारी कर रहे थे, वहीं पूरी भारतीय टीम कुछ दिनों की तैयारी के दम पर फाइनल जीतने का ख्वाब देख रही थी।

Advertisment

हार के बाद चारों ओर भारतीय टीम की खूब आलोचना हुई। इस बीच वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज सर एंडी रॉबर्ट्स ने भी जमकर भारतीय टीम को निशाने पर लिया। मिड-डे की एक रिपोर्ट्स के मुताबिक दिग्गज खिलाड़ी ने कहा कि, 'यह अहंकार है जो भारतीय क्रिकेट में आ गया है और इसके माध्यम से भारत ने बाकी दुनिया को कम करके आंका है। भारत को तय करना होगा कि उसे किस पर फोकस करना है, टेस्ट क्रिकेट या सीमित ओवरो के क्रिकेट। टी-20 क्रिकेट में बल्ले और गेंद के बीच कोई मुकाबला नहीं है।'

किसी भी बल्लेबाज ने दमखम नहीं दिखाया

सर रॉबर्ट्स ने आगे कहा, 'मुझे उम्मीद थी कि भारत आने वाले मुकाबलों में अपनी बल्लेबाजी का दमखम दिखाएगा। मैंने फाइनल में भारतीय टीम की ओर से किसी को शानदार बल्लेबाजी करते नहीं देखा सिवाय रहाणे के। अजिंक्य रहाणे ने हाथ पर चोट लगे होने के बावजूद कड़ा संघर्ष किया।

Advertisment

उन्होंने कहा, शुभमन गिल अच्छा लगता है जब वह उन शॉट्स को खेलता है, लेकिन वह लेग स्टंप पर खड़ा होता है और अक्सर बोल्ड या कैच आउट हो जाता है। उसके हाथ अच्छे हैं, लेकिन उसे गेंद के पीछे जाना चाहिए। हालांकि, विराट कोहली को पहली पारी में मिचेल स्टार्क की एक गेंद पर काफी परेशानी हुई। भारत के पास कुछ बहुत अच्छे खिलाड़ी हैं, लेकिन उन्होंने घर से बाहर अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है।' बता दें कि सर रॉबर्ट्स 1970-80 के दशक में वेस्टइंडीज के  बेहतरीन तेज गेंदबाज थे।

 

Ajinkya Rahane General News India Cricket News Australia Test cricket World Test Championship (2021-23) West Indies WTC