ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका को पहले टेस्ट में 10 विकेट से हराया है। श्रीलंका को बड़ा झटका 1 जुलाई को लगा जब एंजेलो मैथ्यूज कोविड पॉजिटिव पाए गए और उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया। श्रीलंका दूसरी पारी में कुछ खास नहीं कर पाई और पूरी टीम जल्द बिखर गई। श्रीलंका ने ऑस्ट्रेलिया को 5 रनों का लक्ष्य दिया जिसे पूरा करना ऑस्ट्रेलिया के लिए बच्चों वाली बात थी ।
ऑस्ट्रेलिया ने 10 विकेट से जीता पहला टेस्ट
गाले स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका पर जीत दर्ज कर दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है। ऑस्ट्रेलिया को मैच जीतने के लिए तीसरे दिन यानि 1 जुलाई को पांच रनों का लक्ष्य मिला, जिसे उन्होंने चार गेंदों में ही हासिल कर लिया। जानें कैसा रहा मुकाबला और क्या रहा स्कोरकार्ड।
श्रीलंका ने पहली पारी में 212 रन बनाए थे जिसमें निरोशन डिकवेला (58) ने सर्वाधिक रनों का योगदान दिया था। वहीं ऑस्ट्रेलिया के नाथन लियोन ने सबसे अधिक पांच विकेट झटके थे। इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 321 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज कैमरून ग्रीन (77) और उस्मान ख्वाजा (71) ने शानदार पारियां खेलीं। इसके बाद श्रीलंका की दूसरी पारी 113 पर ही समाप्त हो गई। ऑस्ट्रेलिया के लिए ट्रेविस हेड और लियोन ने चार-चार विकेट लिए।
दूसरी पारी में श्रीलंका के विकेट अजीबो-गरीब ढंग से गिर रहे थे। मैच में करुणारत्ने ने अच्छी पकड़ बना रखी थी और चार चौके लगाकर 23 रन पर थे लेकिन लियोन ने उन्हें ज्यादा देर तक टिकने नहीं दिया। इसके बाद कोई भी खिलाड़ी 15 रन भी बना नहीं पाया। 6 खिलाड़ी 10 रन के अंदर ही सिमट गए।
इस पहले टेस्ट के बाद वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप टेबल में श्रीलंका पाकिस्तान और वेस्टइंडीज से भी नीचे गिरकर 6वें अंक तक आ गया। ऑस्ट्रेलिया के नाथन लियोन तूफान की तरह आए और पूरी श्रीलंका टीम को एक के बाद एक करके वापस भेज दिया। लियोन ने 11 ओवरों में 31 रन देकर 4 विकेट झटके।
टेबल के टॉप में ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका
ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका के साथ पहला टेस्ट मैच जीतने के बाद श्रृंखला में 1-0 की बढ़त बना ली है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप टेबल में ऑस्ट्रेलिया नंबर 1 पर हैं और साउथ अफ्रीका की टीम 7 में से 5 मैच जीतकर दूसरे स्थान पर बैठी है। श्रीलंका इस मैच में हार जाने के बाद 6वें स्थान पर पहुँच गई है। जानें 1 जुलाई, 2022 की लेटेस्ट अंक तालिका-
टीम प्रतिशत प्वाइंट्स
ऑस्ट्रेलिया 77.78 84
साउथ अफ्रीका 71.43 60
इंडिया 58.33 77
पाकिस्तान 52.38 44
वेस्टइंडीज 50 54
श्रीलंका 47.62 40
इंग्लैंड 28.89 52
न्यूजीलैंड 25.93 28
बांग्लादेश 13.33 16