SA vs IND : सेंचुरियन में ऐतिहासिक जीत के बाद विराट कोहली ने इस अंदाज में मनाया जश्न

वायरल क्लिप में विराट कोहली को स्टैंड में अपने परिवार की ओर देखते हुए जीत का जश्न मनाते हुए देखा जा सकता है। 

author-image
By Justin Joseph
New Update
Virat Kohli. (Photo Source: Twitter/veenushkie)

Virat Kohli. (Photo Source: Twitter/veenushkie)

भारत ने सेंचुरियन टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका के किले को फतह करते हुए 113 रनों से जीत हासिल की। टीम के  ऐतिहासिक जीत के बाद मैदान पर जश्न का माहौल हो गया। भारतीय कप्तान विराट कोहली भी काफी खुश नजर आये। विराट का परिवार भी इस समय दौरे पर उनके साथ है और उनकी बेटी वामिक ने इस ऐतिहासिक पल का आनंद लिया।

जीत के बाद विराट कोहली को बेटी वामिका की तरफ हाथ हिलाते हुए देखा गया। वायरल क्लिप में विराट कोहली को स्टैंड में अपने परिवार की ओर देखते हुए जीत का जश्न मनाते हुए देखा जा सकता है।

 

कोहली ने की खिलाड़ियों की सराहना

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में बढ़त लेने के बाद विराट कोहली ने केएल राहुल और मंयक अग्रवाल की सराहना की। उन्होंने मोहम्मद शमी को वर्तमान में दुनिया के तीन सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाजों में से एक बताते हुए गेंदबाजी इकाई भी सराहना की।

मैच के बाद विराट कोहली ने कहा कि बारिश से एक दिन धुल गया था, लेकिन यह दिखाता है कि हमने कितना अच्छा खेला। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेलना हमेशा मुश्किल होता है। विदेश में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करना कठिन चुनौती है। मयंक अग्रवाल और केएल राहुल ने जिस तरह से शुरुआत की, उसका श्रेय उन्हें जाता है। हमें पता था कि हम 300-320 से अधिक के साथ अच्छी स्थिति में हैं।

उन्होंने कहा मुझे पता था कि गेंदबाज काम करेंगे। जिस तरह ये लोग गेंदबाजी करते हैं, वह हमारी टीम को कठिन परिस्थितियों में परिणाम प्राप्त करने की एक बानगी है। बिल्कुल वर्ल्ड क्लास टैलेंट। मेरे लिए शमी इस समय दुनिया के सर्वश्रेष्ठ तीन तेज गेंदबाजों में से एक है।

डब्ल्यूटीसी अंक तालिका में चौथे स्थान पर पहुंचा भारत

वहीं दक्षिण अफ्रीका और भारत के बीच पहले टेस्ट के बाद वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) अंक तालिका में भी बदलाव देखने को मिला है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शानदार जीत के साथ टीम इंडिया डब्ल्यूटीसी अंक तालिका में चौथे स्थान पर पहुंच गई है।

Latest Stories