in

RR की हार के बाद टीम के इस खिलाड़ी का वीडियो कोहली संग हुआ वायरल’तो फैंस बोले “गद्दारी करबे तोहर….”

बैंगलोर ने राजस्थान को 112 रनों से मुकाबला हराया था।

KOHLI WITH PRAAG
KOHLI WITH PRAAG

14 मई को आईपीएल के 60वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने राजस्थान रॉयल्स को अपने घरेलू सवाई मानसिंह स्टेडियम में 59 रनों पर समेटकर 112 रनों की बहुत बड़ी जीत दर्ज की थी। जयपुर में मिली इस बड़ी जीत का फायदा बैंगलोर को लीग के आखिर में प्लेऑफ़ की रेस में बनाए रखने ने मिल सकता है।

इस मुकाबले से पहले बैंगलोर की नेट रन रेट माइनस में थी, लेकिन राजस्थान के खिलाफ जीत के बाद बैंगलोर (0.166) पॉजिटिव नेट रन रेट के साथ पॉइंट्स टेबल में राजस्थान से ऊपर मौजूद है। राजस्थान की हार के बाद विराट कोहली और रियान पराग का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। फैंस पराग के साथ विराट के व्यवहार की बड़ी तारीफ करते नजर आ रहे हैं।

रियान पराग से बात करते कोहली का वीडियो हुआ वायरल

आईपीएल का यह सीजन वैसे तो पूरी तरह अब तक युवाओं के नाम रहा है। यशस्वी जायसवाल से लेकर रिंकू सिंह और शुभमन गिल ने अपने शानदार प्रदर्शन से खूब तारीफ़ें बंटोरी हैं। लेकिन कुछ ऐसे भी युवा खिलाड़ी हैं जो मौका मिलने के बावजूद अपने आप को साबित करने में नाकाम रहे। इस लिस्ट में सबसे पहला नाम राजस्थान के युवा बल्लेबाज रियान पराग का हैं। राजस्थान टीम शुरुआत से ही युवाओं को ज्यादा से ज्यादा मौके देने में यकीन करती है।

इसी यकीन के चलते राजस्थान ने रियान पराग को खूब मौके दिए थे, लेकिन पराग के लिए आईपीएल का यह सीजन किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा। शुरुआती मुकाबलों में कई मौके मिलने के बावजूद रियान उसका फायदा नहीं उठा सके। जिसके चलते पिछले कुछ मुकाबलों से राजस्थान ने पराग को बेंच पर बैठा दिया। इसी बीच 14 मई को बैंगलोर से मुकाबला हारने के बाद राजस्थान का यह युवा बल्लेबाज पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली से बात करते नजर आए।

वायरल  वीडियो में कोहली और पराग आपस में बात करते दिख रहे है, उस दौरान कोहली पराग के कंधों पर अपना हाथ रहे नजर आए साथ में पराग के पूर्व टीममेट महिपाल लोमरोर भी मजाकिया अंदाज में दोनों को कुछ कहते दिखे। इस वाकया का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो गया। फैंस विराट की युवा खिलाड़ियों के साथ इस तरह के अनोखे बर्ताव को देखकर जमकर तारीफ कर रहे है। बता दें कि बैंगलोर को अभी दो लीग मुकाबले और खेलने है, जिसमें से एक चिन्नस्वामी में खेला जाना है।

यहां देखिए वायरल वीडियो पर फैंस के रिएक्शन

 

 

SRH vs GT जसप्रीत बुमराह

“अब तो शर्म कर बुमराह” टूटे हाथ के साथ डांस करती चीयरलीडर की तस्वीर देख फैंस जसप्रीत बुमराह पर भड़के

VIRAT AND GILL

“…..रन बनाऊ झां* भर” शुभनम गिल की तारीफ करना विराट कोहली को पड़ी भारी, जानें मामला?