पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर सुनील जोशी ने कहा था कि, 'क्रिकेट अनिश्चितताओं का खेल है' इसके बाद इस बात को क्रिकेट में कहावत के तौर पर इस्तेमाल किया जाने लगा। अगर सुनील जोशी की यह बात अभी किसी खिलाड़ी के लिए चरितार्थ हुई है तो वो खिलाड़ी है सूर्यकुमार यादव।
क्रिकेट में कितना जल्दी सबकुछ बदल जाता है, यह बात सूर्या को जितना कचोटती होगी उतना किसी को नहीं। एक खिलाड़ी जो 2022 में आईसीसी टी-20 क्रिकेटर ऑफ द ईयर था, जिसने पिछले बरस शतक के साथ रनों का पहाड़ लगाया था। और भी बहुत कुछ दिया था 2022 ने सूर्या को, लेकिन पिछले 6 महीनों में सबकुछ बदल गया है। जो बल्लेबाज आते ही बैखोफ बल्लेबाजी करता था, और खूब मजमा लुटता था, लगता है अब उस खिलाड़ी का दौर बीत गया है।
सूर्यकुमार यादव का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में डक पर आउट होने का जो सिलसिला शुरू हुआ था, वो अब तक जारी है। पिछली 6 पारियों में से 4 में सूर्या डक पर आउट हो चुके हैं। ऐसा ही कुछ 11 अप्रैल को दिल्ली के खिलाफ आईपीएल के 17वें मुकाबले में हुआ।
तिलक वर्मा के आउट होते ही मैदान पर आए सूर्या फिर से मुकेश कुमार की शॉर्ट ऑफ लेंथ गेंद पर पुल लगाते हुए डीप फाइन लेग पर कुलदीप के हाथों में कैच दे बैठे। इस तरह से एक बार फिर सूर्या बिना कोई रन बनाए वापस लौट गए। इस मुकाबले से पहले बैंगलोर और चेन्नई के खिलाफ सूर्या ने क्रमश 15 और 1 रन बनाया था।
सूर्यकुमार यादव को वर्ल्डकप टीम का हिस्सा देखना चाहते हैं - रिकी पोंटिंग
दिल्ली के खिलाफ मैच के बाद सूर्यकुमार यादव दिल्ली के हेड कोच रिकी पोंटिंग के साथ बात करते नजर आए। बता दें कि रिकी पोंटिंग ने पहले ही अपने बयान में कहा था कि, 'सूर्यकुमार यादव को भारत में होने वाले वनडे वर्ल्डकप में भारतीय टीम का हिस्सा होना चाहिए।' तीन बार के वर्ल्डकप विजेता कप्तान ने आगे कहा था कि, 'सूर्या को फॉर्म में आने के लिए एक बड़ी पारी की दरकार है। एक बार बल्ले से फिर रन बनने शुरू हो गए तो यह खिलाड़ी विरोधी टीमों के लिए बड़ा खतरनाक साबित होगा।'
देखिए सूर्यकुमार यादव का रिकी पोंटिंग से बात करते हुए वायरल वीडियो
— Main Dheet Hoon (@MainDheetHoon69) April 12, 2023