Advertisment

"दिल्ली वाले तुझे ही जिंदा टांग देते" मैच के बाद गुजरात की टीम संग दिखे ऋषभ पंत, तो फैंस ने लिए मजे

दिल्ली को खेले गए अपने दोनों मैच हार का सामना करना पड़ा था। नए कप्तान की मौजूदगी में खेल रही दिल्ली को अगर ट्रॉफी जीतने है तो आने वाले...

author-image
Manoj Kumar
New Update
ऋषभ पंत (RISHABH PANT)

RISHABH PANT: इंडियन टी-20 लीग का सातवां मैच दिल्ली के घरेलू मैदान पर गुजरात के खिलाफ खेला गया। अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए इस मैच में दिल्ली को फिर से हार का सामना करना पड़ा था। गुजरात के गेंदबाजों ने दिल्ली के टॉप ऑर्डर को ढहाकर दिल्ली को 162 रनों पर रोक दिया था। जवाब में गुजरात ने 4 विकेटों के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लगातार दूसरी जीत दर्ज की।

Advertisment

मैच देखने पहुंचे थे ऋषभ पंत (RISHABH PANT)

दिल्ली के लिए सीजन की शुरुआत अच्छी नहीं रही है। दिल्ली को सीजन के पहले मैच में लखनऊ से हार का सामना करना पड़ा था। उसके बाद फैंस को उम्मीद थी कि दिल्ली घरेलू दर्शकों के बीच तो जीत दर्ज करवाएगी, लेकिन दिल्ली के दर्शकों को फिर निराशा हाथ लगी। 4 अप्रैल को खेले गए इस मैच के लिए दिल्ली के पूर्व कप्तान ऋषभ पंत (RISHABH PANT) भी टीम का उत्साह बढ़ाने के लिए मैदान में मौजूद थे, लेकिन फिर भी दिल्ली जीतने में नाकाम रही।

बता दें कि पंत 31 दिसंबर को कार दुर्घटना में बुरी तरह घायल हो गए थे जिसके बाद से पंत क्रिकेट मैदान से दूर हैं। उनकी जगह डेविड वार्नर को कप्तानी सौंपी  गई थी। मैच के लिए दिल्ली के मैनेजमैन्ट ने पंत को मैदान में बुलाया था। पंत ने भी मैदान में मौजूद रहकर टीम का हौसला बढ़ाया। इस दौरान पंत ने दिल्ली के साथ-साथ गुजरात के खिलाड़ियों से भी मुलाकात की। इसी बीच गिल के साथ ली गई पंत की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। जिसपर लोग पंत हो हिदायद दे रहे हैं की वह 'दिल्ली के डगआउट से दूर रहे, नहीं तो दिल्ली वाले उन्हें ही डगआउट पर लटका देंगें', बता दें कि लखनऊ के खिलाफ खेले गए मैच में दिल्ली के मैनेजमैन्ट ने पंत की टी-शर्ट को टांग रखा था। उसी की और इशारा करते हुए फैंस ने तंज मारा था।

Advertisment

दिल्ली का सफर आसान नहीं

दिल्ली का यह सीजन अभी तक बिल्कुल भी अच्छा नहीं रहा हैं। दिल्ली को खेले गए अपने दोनों मैच हार का सामना करना पड़ा था। नए कप्तान की मौजूदगी में खेल रही दिल्ली को अगर ट्रॉफी जीतने है तो आने वाले मुकाबलों में अच्छा प्रदर्शन करना होगा।

पंत की तस्वीर पर फैंस के मजेदार रिएक्शन

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

T20-2023 Cricket News Rishabh Pant INDIAN PREMIER LEAGUE 2023 Gujarat Delhi