आईपीएल 2023 के पहले हाफ में दिल्ली कैपिटल्स का प्रदर्शन बेहद खराब रहा है। दिल्ली को शुरुआती पांच मुकाबले हारने के बाद इस सीजन में जीत नसीब हुई। कोलकाता के खिलाफ पहली जीत के बाद दिल्ली 24 अप्रैल को हैदराबाद को भी हराने में कामयाब रही थी, लेकिन SRH के खिलाफ जीत के बाद दिल्ली के किसी खिलाड़ी ने टीम पार्टी में एक महिला के साथ बदसलूकी की थी। इसके बाद से दिल्ली फ्रेंचाइजी ने सभी खिलाड़ियों के लिए सख्त पाबंदियां लगा दी है।
नियमों का उल्लंघन करने पर कॉन्ट्रैक्ट खत्म!
दरअसल, 24 अप्रैल को हैदराबाद के खिलाफ मुकाबला जीतने के बाद दिल्ली फ्रेंचाईजी ने एक टीम पार्टी का आयोजन किया था। इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक उस पार्टी में दिल्ली के किसी प्लेयर ने एक महिला के साथ बदसलूकी की थी। जिसके बाद फ्रेंचाइजी ने सख्त कदम उठाते हुए खिलाड़ियों के लिए कुछ सख्त नियम बनाए हैं। इसके तहत रात को 10 बजे बाद कोई भी परिचित किसी खिलाड़ी के कमरे में नहीं जा सकता, साथ ही अगर खिलाड़ी को किसी मेहमान से मिलना हैं तो वह टीम होटल के रेस्तरां और कॉफी शॉप में ही मिल सकेगा।
इसके अलावा अगर किसी खिलाड़ी को होटल के बाहर अपने किसी परिचित से मिलना है तो उसे फ्रेंचाइजी के किसी अधिकारी को बताकर जाना होगा। अगर दिल्ली का कोई भी खिलाड़ी और स्पोर्टिंग स्टाफ इन नियमों का उल्लंघन करता पाया गया तो उनके ऊपर जुर्माना लगाया जा सकता है। साथ ही उनका कॉन्ट्रैक्ट भी खत्म किया जा सकता है। इसके साथ ही टीम गाइडलाइन के अनुसार हर खिलाड़ी को टीम के हर प्रोग्राम में शामिल होना पड़ेगा और टीम से जुड़ी हुई हर योजना को प्राथमिकता देनी होगी।
बता दें कि दिल्ली कैपिटल्स के लिए अभी तक टॉपऑर्डर बल्लेबाजों का फॉर्म में नहीं होना सबसे ज्यादा चिंताजनक है। टीम ने हालांकि पिछले दो मुकाबलों में लगातार जीत हासिल की है, लेकिन अगर दिल्ली को प्लेऑफ तक का सफर तय करना है तो टीम को अपने टॉपऑर्डर बल्लेबाजों के प्रदर्शन में सुधार करना होगा।