भारतीय बल्लेबाज पृथ्वी शॉ इस वक्त चाहे मैदान के अंदर हो या बाहर मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं। हाल ही में उनका कुछ अज्ञात लोगों के साथ विवाद हो गया, जिसके बाद वह फिर से सुर्खियों में है। रिपोर्ट्स के मुताबिक कुछ लोगों ने उनके व उनके दोस्तों के साथ मारपीट की। मामले में पुलिस ने 8 लोगों के खिलाफ मामला भी दर्ज किया है।
इस बीच सोशल मीडिया पर एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक भारतीय खेल पत्रकार ने भारतीय बल्लेबाज को लेकर कुछ ऐसे बयान दिए थे, जो खेल के प्रति उनके अरूचि की ओर इशारा कर रहे थे।
वीडियो में शो के होस्ट से भारतीय टी-20 टीम में पृथ्वी शॉ की जगह को लेकर सवाल पूछा गया था, जिस पर खेल पत्रकार ने जवाब दिया था, “सर होना तो चाहिए, गन प्लेयर तो है लेकिन कुछ एक बातें मुझे पता चलती है जो यहां पर तो हम नहीं बात कर सकते, काफी चौंकाने वाले हैं।”
इस बीच, पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज मदन लाल ने भी बातचीत के दौरान कहा, "ऐसा ना हो वो विनोद कांबली जैसा हाल हो जाए।"
यहां देखें खेल पत्रकार का पुराना वीडियो
So Vikrant Gupta was right about Prithvi Shaw ! pic.twitter.com/RUh9RHeWab
— supremo. (@classicalVirat) February 16, 2023
सेल्फी बना विवाद का कारण
हाल की घटना के बारे में बात करें तो पृथ्वी डिनर के लिए दोस्तों के साथ सांताक्रूज के फाइव स्टार होटल डिनर करने पहुंचे थे। वहां कुछ लोगों ने उनसे सेल्फी के लिए सिफारिश की, जिस पर उन्होंने उन लोगों के साथ सेल्फी खिंचवाई। इसके बाद वे अन्य लोगों के साथ सेल्फी लेने दोबारा पहुंचे तो शॉ ने मना कर दिया।
पृथ्वी शॉ के दोस्तों ने होटल के मैनेजर से इसकी शिकायत की, जिसके बाद होटल मैनेजर ने उन्हें होटल से बाहर जाने को कहा। बस यही विवाद का कारण बन गया। रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्होंने शॉ के दोस्त की बीएमडब्ल्यू कार में तोड़फोड़ की और वाहन के आगे और पीछे के शीशे तोड़ दिए।