वनडे वर्ल्ड कप के शेड्यूल के बाद भारत में इन 4 चीजों के दाम रातों-रात बढ़े, आम आदमी का जीना बेहाल

वनडे वर्ल्ड कप: भारत की मेजबानी में 5 अक्टूबर से 19 नवंबर के बीच वनडे वर्ल्ड कप का आयोजन होने वाला है। इसके चलते...

author-image
Manoj Kumar
New Update
ICC Cricket World Cup वनडे वर्ल्ड कप:

ICC Cricket World Cup

वनडे वर्ल्ड कप: भारत की मेजबानी में 5 अक्टूबर से 19 नवंबर के बीच वनडे वर्ल्ड कप का आयोजन होने वाला है। हाल ही में वर्ल्ड कप का शेड्यूल जारी किया गया है, जिसके बाद से होटल से लेकर हवाई जहाज यात्रा की कीमतों में अचानक से उछाल देखने को मिला है। इस आर्टिकल में हम आपको वर्ल्ड कप आयोजन के चलते कुछ चीजों के कीमतों में आए उछाल के बारे में विस्तार से बताएंगे।

Advertisment

आइए जानें वनडे वर्ल्ड कप के वजह से किन 4 चीजों के दाम बढ़े-

1. वनडे वर्ल्ड कप की घोषणा के बाद आसमान छू रहे हैं होटल के रेट

वनडे वर्ल्ड कप

वनडे वर्ल्ड कप के शेड्यूल की घोषणा के बाद से सभी होटल रूम अभी ही बुक हो चुके हैं। होटल रूम की कीमतों का अंदाजा इससे लगाया जा सकता है। जो रूम पहले 6 हजार में उपलब्ध था, उस रूम की कीमत अब 50,000 तक हो गई है। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान और भारत के बीच 15 अक्टूबर को अहमदाबाद में खेले जाने वाले मुकाबले के चलते अहमदाबाद के होटलों की कीमत 60 फीसदी से लेकर 90 फीसदी तक बढ़ गई है।

2. हवाई यात्रा हुई महंगी

वनडे वर्ल्ड कप

वर्ल्ड कप मैच के दिनों के आसपास मेजबान शहरों के लिए हवाई टिकट की कीमत दोगुनी हो गई है। होटल रूम के साथ ही अब फ्लाइट टिकट की कीमतों में भी एकदम से उछाल देखने को मिला है। सितंबर में मुंबई से अहमदाबाद के टिकट की कीमत 2100 रुपये थी, जो भारत-पाक मैच के चलते 14 अक्टूबर को वो बढ़कर 5000 रुपये हो गई है। इसके साथ ही रेट्स के और बढ़ने की संभावना है।

3. टीवी सेल्स में बढ़ोतरी

Why TVs cost pretty much the same at every store and online - CNET

हर कोई मैच देखने के लिए स्टेडियम नहीं जा सकता। ज्यादातर लोग इसे टीवी पर देखेंगे। इस वजह से टीवी की सेल्स में भी अचानक बढ़ोतरी देखने को मिली है। एक रिपोर्ट के मुताबिक वर्ल्ड कप 2019 के दौरान सैमसंग की टीवी सेल्स में 100 फीसदी बढ़ोतरी हुई थी, जिसका इस वर्ल्ड कप में 200 फीसदी तक होने का अनुमान है।

Advertisment

4. टूरिज्म

वनडे वर्ल्ड कप

भारत की मेजबानी में वर्ल्ड कप खेले जाने की वजह से बड़ी संख्या में विदेशी लोग मैच देखने भारत आएंगे। जिसके चलते टूरिज्म व्यापार में भी उछाल की उम्मीद है। क्योंकि लोग मैच देखने के साथ भारत में पर्यटन स्थलों की यात्रा भी करेंगे।

Cricket News T20-2023 India ODI World Cup 2023