Advertisment

हार्दिक पांड्या का दोगलापन! करियर बनाने वाले मुंबई इंडियंस के बारे में रखते हैं ऐसी सोच....

हार्दिक पांड्या ने मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स की सफलता के तरीकों की तुलना की करते हुए बताया कि मुंबई के पास ....

author-image
Manoj Kumar
New Update
Hardik-Pandya हार्दिक पांडया

Hardik-Pandya

7 मई आईपीएल का 51वां मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गत विजेता गुजरात टाइटन्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला गया था। सुपर संडे के पहले सुपरहिट मुकाबले में गुजरात टाइटन्स ने लखनऊ को 56 रनों से हराकर बड़ी जीत दर्ज की। इस जीत के साथ गुजरात ने 16 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में टॉप पर अपनी स्थिति को और मजबूत किया है। इस जीत के साथ गुजरात का प्लेऑफ़ में पहुंचना लगभाग तय हो चुका है। वहीं लखनऊ 11 मुकाबलों में 11 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में तीसरे पायदान में काबिज है। लखनऊ के खिलाफ जीत के बाद गुजरात के कप्तान हार्दिक पांड्या ने अपनी कप्तानी के बारे में पूछे गए सवाल पर शानदार जवाब दिया है।

Advertisment

हार्दिक पांड्या ने कप्तानी में मिली सफलता के राज के बारे में बताया

गुजरात को पहले सीजन में ही सफलता दिलाने वाले कप्तान हार्दिक पांड्या ने गुजरात की लखनऊ के खिलाफ बड़ी जीत के बाद पोस्ट मैच सेरेमनी में अपनी कप्तानी को लेकर बात करते हुए कहा कि मैं लीग की दो सबसे सफल टीमों से सीखता हूं। पांड्या ने मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स की सफलता के तरीकों की तुलना की करते हुए बताया था कि मुंबई के पास सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी थे, वहीं चेन्नई ने उपलब्ध खिलाड़ियों में से सर्वश्रेष्ठ निकाल कर खिताब जीता जो उनके लिए अधिक प्रेरणादायक था। इसलिए, वो हमेशा एक बेहतरीन टीम वातावरण बनाने की कोशिश करते हैं जहां हर खिलाड़ी खुद को अपने खेल के जरिए अभिव्यक्त कर सके।

हार्दिक पांड्या ने जियो सिनेमा पोस्ट मैच इन्टरव्यू में रॉबिन उथप्पा को बताया कि 'आपको दो तरह से सफलता मिल सकती है। एक हर स्लॉट के लिए सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों को टीम में शामिल करो,  जो मुझे लगता है कि मुंबई के पास थे, जब मैं मुंबई में था, तब हमने लगातार खिताब जीते थे। दूसरा आप जीतने के लिए सबसे अच्छा माहौल बनाए, जो चेन्नई ने हर बार किया है। मैं भी यही करने की कोशिश करता हूं। सबसे अच्छे माहौल में फरक नहीं पड़ता आपके सामने खिलाड़ी कौन है। सब अपना बेस्ट देने की कोशिश में लगे रहते है।' बता दें कि अपने पहले ही सीजन में खिताब जितने वाली गुजरात इस बार भी खिताब की प्रबल दावेदार मानी जा रही है। 

T20-2023 Cricket News Hardik Pandya Chennai INDIAN PREMIER LEAGUE 2023 Mumbai Gujarat Indian Premier League