Advertisment

VIDEO: पाकिस्तान के खिलाफ जीत के बाद पिता को यादकर हार्दिक पांड्या के आंखों से निकले आंसू

पाकिस्तान के खिलाफ शानदार जीत के बाद हार्दिक पांड्या बातचीत के दौरान पिता को याद कर भावुक हो गए और रो पड़े।

author-image
Justin Joseph
New Update
VIDEO: पाकिस्तान के खिलाफ जीत के बाद पिता को यादकर हार्दिक पांड्या के आंखों से निकले आंसू

20-20 वर्ल्ड कप 2022 में भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ धमाकेदार जीत दर्ज करते हुए पिछले साल के हार का बदला ले लिया। विराट कोहली ने आतिशी बल्लेबाजी की, तो ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने भी महत्वपूर्ण पारी खेली। पाकिस्तान के खिलाफ इस शानदार जीत के बाद भारतीय खिलाड़ी काफी भावुक नजर आए।

Advertisment

हार्दिक पांड्या भी जीत के बाद बातचीत के दौरान पिता को याद कर भावुक हो गए और रो पड़े। उनके इस इमोशनल वीडियो को एक यूजर ने सोशल मीडिया पर शेयर किया, जिसके बाद यह वायरल हो गया।

यहां देखिए वीडियो-

पाकिस्तान के खिलाफ मैच विनिंग पारी खेलने के बाद विराट कोहली भी भावुक नजर आए। वहीं मुकाबले से पहले राष्ट्रगान के दौरान भारतीय कप्तान रोहित शर्मा भी इमोशनल हुए। रोहित ने मैच के बाद यह जीत बेहद सुखद है। विराट ने भारत के लिए एक सर्वश्रेष्ठ पारी खेली।

मुकाबले में भारत के लिए पांड्या ने शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन किया। पहले गेंदबाजी में कमाल करते हुए उन्होंने चार ओवर के अपने कोटे में 30 रन देकर तीन विकेट लिए। इसके बाद मुश्किल समय में भारत के लिए 37 गेंदों में एक चौके और दो छक्कों की मदद से 40 रन की बेहद अहम पारी भी खेली।

कोहली-पांड्या ने बीच हुई बेहतरीन साझेदारी

Advertisment

भारतीय स्टार ऑलराउंडर ने पांचवें विकेट के लिए विराट कोहली के साथ 113 रनों की बेहतरीन साझेदारी की। अंत में वह मोहम्मद नवाज का शिकार हो गए। लेकिन तब तक उन्होंने हाई प्रेशर मुकाबले में टीम इंडिया के लिए अपना काम कर दिया था।

भारतीय टीम ने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ 4 विकेट से जीत दर्ज की और उनके खिलाफ वर्ल्ड कप में अपना दबादबा कायम रखा है। इस मेगा टूर्नामेंट में अब भारत और पाकिस्तान के बीच जीत-हार का अंतर 13-1 है। पाकिस्तान को यह एक जीत पिछल साल 20-20 वर्ल्ड कप में मिली थी, जब बाबर आजम एंड कंपनी ने टीम इंडिया को 10 विकेट से करारी शिकस्त दी थी।

Cricket News Virat Kohli India General News T20 World Cup 2022 T20-2022 T20 World Cup Hardik Pandya Pakistan