20-20 वर्ल्ड कप 2022 में भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ धमाकेदार जीत दर्ज करते हुए पिछले साल के हार का बदला ले लिया। विराट कोहली ने आतिशी बल्लेबाजी की, तो ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने भी महत्वपूर्ण पारी खेली। पाकिस्तान के खिलाफ इस शानदार जीत के बाद भारतीय खिलाड़ी काफी भावुक नजर आए।
हार्दिक पांड्या भी जीत के बाद बातचीत के दौरान पिता को याद कर भावुक हो गए और रो पड़े। उनके इस इमोशनल वीडियो को एक यूजर ने सोशल मीडिया पर शेयर किया, जिसके बाद यह वायरल हो गया।
यहां देखिए वीडियो-
#INDvsPAK2022 #INDvPAK#ViratKohli
— 👌⭐👑 (@superking1815) October 23, 2022
Hardik Pandya in tears while speaking about his father. pic.twitter.com/kWjLqzfOf9
पाकिस्तान के खिलाफ मैच विनिंग पारी खेलने के बाद विराट कोहली भी भावुक नजर आए। वहीं मुकाबले से पहले राष्ट्रगान के दौरान भारतीय कप्तान रोहित शर्मा भी इमोशनल हुए। रोहित ने मैच के बाद यह जीत बेहद सुखद है। विराट ने भारत के लिए एक सर्वश्रेष्ठ पारी खेली।
मुकाबले में भारत के लिए पांड्या ने शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन किया। पहले गेंदबाजी में कमाल करते हुए उन्होंने चार ओवर के अपने कोटे में 30 रन देकर तीन विकेट लिए। इसके बाद मुश्किल समय में भारत के लिए 37 गेंदों में एक चौके और दो छक्कों की मदद से 40 रन की बेहद अहम पारी भी खेली।
कोहली-पांड्या ने बीच हुई बेहतरीन साझेदारी
भारतीय स्टार ऑलराउंडर ने पांचवें विकेट के लिए विराट कोहली के साथ 113 रनों की बेहतरीन साझेदारी की। अंत में वह मोहम्मद नवाज का शिकार हो गए। लेकिन तब तक उन्होंने हाई प्रेशर मुकाबले में टीम इंडिया के लिए अपना काम कर दिया था।
भारतीय टीम ने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ 4 विकेट से जीत दर्ज की और उनके खिलाफ वर्ल्ड कप में अपना दबादबा कायम रखा है। इस मेगा टूर्नामेंट में अब भारत और पाकिस्तान के बीच जीत-हार का अंतर 13-1 है। पाकिस्तान को यह एक जीत पिछल साल 20-20 वर्ल्ड कप में मिली थी, जब बाबर आजम एंड कंपनी ने टीम इंडिया को 10 विकेट से करारी शिकस्त दी थी।